Rohit Ranjan Arrest: फेक न्यूज मामले में एंकर रोहित रंजन गिरफ्तार, गिरफ्तारी से पहले हुआ खूब ड्रामा
Rohit Ranjan Arrest: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने के आरोपी जी – न्यूज के एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार कर लिया है।;
एंकर रोहित रंजन। (Social Media)
Rohit Ranjan Arrest: आपको कुछ समय पहले दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) के प्रवक्ता तेजिंदरपाल सिंह बग्गा (Spokesperson Tejinderpal Singh Bagga) की गिरफ्तार का प्रकरण याद है। दिनभर चले उस हाईवोल्टेज ड्रामे में तीन राज्यों (पंजाब, दिल्ली और हरियाणा) की पुलिस शामिल थी। सुबह – सुबह काफिले के साथ बग्गा को उठाने पहुंची पंजाब पुलिस (Punjab Police) को शाम तक खाली हाथ लौटना पड़ा था। कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार को गाजियाबाद के इंदिरापुरम में था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) के एक बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने के आरोपी जी – न्यूज के एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने को लेकर आज गाजियाबाद में दो राज्यों के तीन शहरों की पुलिस के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा चला।
दरअसल जी – न्यूज के एंकर रोहित रंजन (Zee News Anchor Rohit Ranjan) को अरेस्ट करने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस तड़के 5.30 बजे इंदिरापुरम स्थित रोहित के घर पहुंच गई। सुबह-सुबह रायपुर पुलिस को दरवाजे पर देख रोहित ने ट्वीट कर यूपी पुलिस से मदद मांगी। गाजियबाद पुलिस ने भी ट्वीट कर जवाब दिया कि वे मदद के लिए जरूरी कार्रवाई कर रहे हैं। बस थोड़ी ही देर में गाजियाबाद पुलिस रोहित के घर पहुंच गई।
नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
रोहित की गिरफ्तारी (Rohit Ranjan Arrest) को लेकर इंदिरापुरम पुलिस और रायपुर पुलिस के बीत खींचतान चल ही रही थी कि तभी सीन में एंट्री होती है नोएडा पुलिस की। नोएडा पुलिस ने कहा कि उनके यहां (सेक्टर 20) में एंकर के खिलाफ केस दर्ज है और वह रायपुर पुलिस के सामने रोहित को गिरफ्तार कर ले गई। हालांकि, केस कब दर्ज किया गया था, इसका जवाब अफसरों ने नहीं दिया है। इंदिरापुरम के सीओ अभय मिश्रा ने रोहित की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। एंकर की गिरफ्तारी को लेकर दोनों राज्यों की पुलिस के बीच हुए खींचतान की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
एंकर के खिलाफ छत्तीसगढ़ – राजस्थान में दर्ज है केस
दरअसल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) के खिलाफ फेक न्यूज चलाने के आरोपी जी – न्यूज के एंकर रोहित रंजन पर कांग्रेस शासित राज्यों छत्तीसगढ़ और राजस्थान में केस दर्ज है। कांग्रेस ने उनके नेता की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है। यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद अब कांग्रेस ने इस मामले में यूपी पुलिस से एंकर के खिलाफ जांच में सहयोग करने की मांग की है। बता दें कि एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने आई छत्तीसगढ़ पुलिस सिविल ड्रेस में थी। टीम में 14 पुलिसकर्मी शामिल थे। इनमें एक डीएसपी रैंक के अधिकारी भी शामिल है।