एयर एशिया इंडिया लाई जबरदस्त ऑफर, अब 99 रुपये में करें सफर

Update:2018-01-15 13:20 IST

नई दिल्ली : एयरलाइंस कंपनी एयर एशिया इंडिया ग्राहकों को लुभाने के लिए एक जबरदस्त ऑफर लाई है। इस ऑफर के तहत अब ग्राहक महज 99 रुपये में भारत के सात बड़े शहर घूम सकते हैं। एयरलाइंस कंपनी ने ऑफर का बेस फेयर 99 रुपये के आसपास रखा है।

कंपनी के अनुसार, ग्राहक 99 रुपये में बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, नई दिल्ली, पुणे और रांची का सफर कर सकते हैं।

इसके अलावा एयर एशिया इंडिया ने इंटरनेशल फ्लाइट के टिकटों का बेस फेयर 1,499 रुपये से शुरू किया है। इस ऑफर में कंपनी आपको ऑकलैंड, बाली, बैंकॉक, कुआलालंपुर, मेलबर्न, सिंगापुर और सिडनी का सफर करने को देगी। यानी ग्राहक एशिया-पसेफिक रीजन के दस देशों में से कहीं की भी टिकट बुक करवा सकते हैं।

वैसे ये ऑफर आज यानी 15 जनवरी से शुरू हो चुका है और 21 जनवरी तक रहेगा। वहीं, ट्रेवल की बात करें तो 15 जनवरी से 31 जुलाई के बीच आप ट्रेवल कर सकते हैं।

Similar News