IPL 2022: दिल्ली और लखनऊ में मुकाबला आज, जो जीता वो करेगा भारतीय टीम की कप्तानी का दावा

IPL 2022: इंडियम प्रीमियम लीग में आज दिल्‍ली कैपिटल्‍स की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स से है। यह मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा।;

Written By :  Prashant Dixit
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-04-07 18:54 IST

LSG vs DC Match (Social Media)

IPL 2022: इंडियम प्रीमियम लीग (IPL 2022) में आज दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से है। यह मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा। केएल राहुल के पास नई फ्रेंचाइजी लखनऊ का नेतृत्‍व है, और ऋषभ पंथ दिल्‍ली की टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे है। आज के मैच में जीत दर्ज करने वाला कप्तान भारत के भविष्य के कप्तान के रूप में अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे। आज के मैच में दिल्ली की टीम में भी बड़े स्टार खिलाड़ी खेल रहे है। जिससे दिल्ली की टीम और मजबूत हो जाएंगी। यह DC vs LSG का मैच बड़ा ही रोमांचक होने की उम्मीद है।

LSG के स्टार खिलाड़ी

लखनऊ सुपरजाइंट्स (lucknow supergiants) की टीम स्टार खिलाड़ियों की टीम है। टीम में केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक जैसे खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज हैं। इसके बाद एविन लुईस, मनीष पांडे और युवा खिलाड़ी आयुष बडोनी जैसे खिलाड़ी टीम का मध्य क्रम में दारोमदार संभालेंगे। आगे का दारोमदार ऑलराउंडर जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या पर होगा यह खिलाड़ी टीम में अहम भूमिका में होंगे। तो वहीं गेंदबाजी में आवेश खान और रवि बिश्नोई से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। साथ ही टीम में गेंदबाजी की जिम्मेदारी एंड्रयू टाय पर भी रहने वाली है। इन स्टार खिलाड़ियों से टीम को बहुत उम्मीद है। अगर दोनों टीम एक जुट होकर खेलती है तो मैच बड़ा ही रोमांचक होने वाला है। राहुल और ऋषभ को भारतीय टीम का कप्तान माना जाता है, आज के मैच में जिसकी टीम जीती वो उसके लिए अपना दावा और मजबूती के साथ पेश करता नजर आएगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

लोकेश राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, इविन लुईस, मनीष पांडे, क्विंटन डिकॉक, रवि बिश्नोई, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान, मयंक यादव, अंकित राजपूत, आवेश खान, एंड्रयू टाइ, मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, करण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या और जेसन होल्डर।

LSG की संभावित टीम

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई और आवेश खान।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News