DC VS KKR Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के 14वें सीजन के दूसरे चरण में आईपीएल 2021 का 41वां मुकाबला आज शारजाह में खेला जा रहा है। आज का आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइटराइजर्स के (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइजर्स के बीच यह मुकाबला यूएई (UAE) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जा रहा है। इस मैच का पल पल का अपडेट पाने के लिए Newstrack.Com के साथ बने रहे। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जिसके बाद अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब पहले बल्लेबाजी करेगी। कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइिंग इलेवन 2️⃣ changes in our Playing XI today!Tim Southee & Sandeep Warrier come in for Andre Russell & Prasidh Krishna.@PlayMPL #KKRvDC #KKR #AmiKKR #IPL2021 pic.twitter.com/ZkLykcnD9x— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 28, 2021 दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइिंग इलेवनOur Playing XI v/s KKR Shikhar, Smith, Shreyas, Rishabh (C), Lalit, Hettie, Axar, Ashwin, Avesh, Rabada, Nortje #KKRvDC #IPL2021 #YehHaiNayiDilli— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) September 28, 2021