Jhansi News: भाजपा नेता का बेटा निकला चोर, चोरी की स्कूटी, अंगूठी, मोबाइल फोन तथा नगदी बरामद

Jhansi News: सीपरी बाजार थाने की पुलिस ने भाजपा नेता के बेटे समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की स्कूटी, अंगूठी और मोबाइल फोन आदि सामग्री बरामद हुई है।

Update: 2023-05-07 21:52 GMT

Jhansi News: सीपरी बाजार थाने की पुलिस ने भाजपा नेता के बेटे समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की स्कूटी, अंगूठी और मोबाइल फोन आदि सामग्री बरामद हुई है। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, सीओ सिटी राजेश कुमार राय, सीपरी बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार शुक्ला के निर्देशन में लहर गिर्द चैकी प्रभारी रूपेश कुमार मय हमराही मुख्य आरक्षी सदानन्द यादव व आरक्षी धर्मेन्द द्विवेदी के साथ शान्ति व्यवस्था रोकथाम व विवेचना मुकदमा में रवाना होकर भ्रमण शील थे, तभी सूचना मिली कि 05 मई 23 की रात को लहर देवी मन्दिर के पास एक एक्टिवा स्कूटी, मोबाइल व अगूठी चोरी करने वाले दो युवक विनोद ढाबा के पास शिवपुरी ग्वालियर हाइवे पर खड़े हैं, जिनके पास स्कूटी भी है और कहीं जाने की फिराक में हैं।

मोबाइल फोन के शौक ने बना दिया चोर

सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची और घेराबंदी करते हुए दोनों को पकड़ लिया। थाना लाकर गहराई से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के चमनगंज टंडन रोड के पास रहने वाले शान्तनु रिछारिया और आयुष गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। इनमें शान्तनु रिछारिया भाजपा नेता का बेटा है। इन दोनों अभियुक्तों के पास से स्कूटी (यूपी 93एल-2848), एक अंगूठी, एक मोबाइल आदि सामग्री बरामद की है। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया।

नया मोबाइल फोन खरीदने के लिए की थी वारदात

भाजपा का नेता का बेटा बीएससी का छात्र है। शान्तनु के पास ठीक तरह का मोबाइल फोन नहीं था, इसलिए उसने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी करने का प्लान बनाया था। इस प्लान के तहत चोरी किए गए माल को बेचकर नया मोबाइल फोन खरीदना था लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका है। इसके पहले भी वह अपराधिक वारदात कर चुका हैं। मगर पहली बार वह पुलिस के हत्थे चढ़ा है।

वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

सीपरी बाजार पुलिस अपर सिविल जज जूडिशियल मजिस्ट्रेट के वारंटी अभियुक्त गोबिन्द रायकवार निवासी न्यू प्रेमगंज को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।

Tags:    

Similar News