Karnataka Election 2023: 'BJP ने कर्नाटक में खत्म किया मुस्लिम रिजर्वेशन, हमें वोट बैंक का लालच नहीं'...बोले अमित शाह

Karnataka Election 2023 : गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के बागलकोट में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो कर्नाटक का विकास 'रिवर्स गियर' में चला जाएगा।';

Update:2023-04-25 21:04 IST
अमित शाह (Social Media)

Karnataka Election 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) मंगलवार (25 अप्रैल) को कर्नाटक दौरे पर हैं। यहां बागलकोट में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा। साथ ही, मुस्लिम आरक्षण पर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट किया। विकास के मुद्दे पर उन्होंने कहा, अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो कर्नाटक का विकास 'रिवर्स गियर' में चला जाएगा।

बागलकोट में अमित शाह ने कांग्रेस पर तंज भरे लहजे में कहा, 'एक तरफ बीजेपी की डबल इंजन सरकार है तो दूसरी तरफ रिवर्स गियर सरकार। उन्होंने कहा, अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो कर्नाटक का विकास पीछे की तरफ चला जाएगा। नई पीढ़ी और युवा वोटरों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ये परिवर्तन का चुनाव है। हम मोदी जी के नेतृत्व में एक बार फिर से सरकार बनाएंगे।'

अमित शाह - धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण ख़त्म किया

केंद्रीय गृह मंत्री ने भाषण के अगले पड़ाव पर धर्म के आधार पर आरक्षण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, 'धर्म के आधार पर 4 प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण था। बीजेपी की सरकार ने वोट बैंक की लालच में पड़े बिना, इस मुस्लिम आरक्षण (Amit Shah on Muslim Reservation) को समाप्त कर दिया। शाह ने कहा, हम मानते हैं कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए। मुस्लिम रिजर्वेशन समाप्त करने के बाद हमने अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति ST), दिव्यांग और लिंगायत (Lingayat) सब के आरक्षण में बढ़ोतरी करने का काम किया है।'

नए कर्नाटक का स्वप्न केवल मोदी जी ही...

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'ये चुनाव कर्नाटक के भविष्य को बदलने के लिए है। राजनीतिक स्थिरता केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही दे सकती है। उन्होंने कहा, कर्नाटक विकास के पथ पर अग्रसर है। 'नए कर्नाटक का नारा और नए कर्नाटक का विश्वास' केवल बीजेपी ही दे सकती है। नए कर्नाटक का स्वप्न केवल मोदी जी ही पूरा कर सकते हैं।'

'कांग्रेस को वोट देना मतलब PFI से बैन हटाना'

वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी हमेशा लिंगायतों का अपमान करती रही है। दूसरी ओर जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) है...पिछली बार मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस की झोली में जा बैठी थी। अमित शाह ने कहा, जेडीएस को वोट देने का मतलब है, कांग्रेस को वोट देना। और कांग्रेस को वोट देने का मतलब है पीएफआई (PFI) से बैन हटाना। अब आप खुद विचार कर लीजिए।'

...तो कर्नाटक दंगाग्रस्त हो जाएगा

अमित शाह ने आगे कहा, 'मोदी जी ने 9 साल से कर्नाटक को केंद्र से कई बार ढ़ेर सारे पैसे भेजे। विकास योजना को मूर्त रूप दिया। अगर, गलती से भी कांग्रेस सत्ता में आ गई तो अभी तक का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, परिवारवाद होगा। पूरा कर्नाटक दंगाग्रस्त हो जाएगा।'

Tags:    

Similar News