कोरोना के 2000 से अधिक मामले 35 की हुई मौत, कर्नाटक सरकार ने दिए सख्त निगरानी के आदेश
coronavirus: कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं।;
coronavirus: कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसे देखते हुए यहां के सरकार ने शुक्रवार को जिला प्रशासन को अपने-अपने स्थान की स्थिती पर निगरागी रखने को कहा है। सिर्फ इतना ही नहीं राज्य सरकार ने यह भी कहा है कि जरुरत के अनुसार जिला प्रशासन अपने-अपने क्षेत्र में रोकथाम के लिए आदेश लागू कर सकते हैं। इसके साथ ही राज्य की सीमा पर भी निगरानी और दिशानिर्देशों को लागू करने को कहा है।
सरकारी आदेश में कहा गया है कि सीमावर्ती राज्यों के साथ ही राज्य में कुछ जगहों पर कोरोना के नए मामले देखने को मिल रहा है। ऐसी स्थिती में समय से पहले ही जांच की रणनीति और कड़ी सुरक्षा के बीच इस रोकने की जरुरत है। वहीं राजस्व विभाग के प्रधान सचिव मंजूनाथ प्रसाद ने हस्ताक्षरित आदेश में कहा है कि राज्य में कोरोना की स्थिती को देखते हुए यहां पर कड़ी निगरानी का निर्देश दिया है।
बता दें कि कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोरोना के 2,052 नए मामले आए हैं जबकि वहीं कोरोना से बृहस्पतिवार को 35 लोगों की मौत हो गई। इस समय कोरोना के 29,01,247 मामले है और मृतकों की संख्यां बढ़कर 36,491 पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ मंत्रायल ने 30 जुलाई 2021 को सुबह 8 बजे आंकड़ा जारी किया है।
इस आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 44,230 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 29 जुलाई को कोरोना के 43,509 नए मामले दर्ज किए गए थे। इस सूची में सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या केरल राज्य में पाए गए हैं। यहां पर पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,064 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि महाराष्ट्र में कोरोना के 7,242 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 555 लोगों की मौत हो चुकी है।
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।