Karnataka 2nd PUC Result 2021: 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां करे चेक

कर्नाटक का प्री-यूनिवर्सिटी एग्जामिनेशन बोर्ड ने आज कक्षा 12 या सेकंड पीयूसी रिजल्ट 2021 जारी कर दिया है...;

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-07-20 18:31 IST

12वीं का रिजल्ट जारी (social media)

Karnataka 2nd PUC Result 2021: कर्नाटक का प्री-यूनिवर्सिटी एग्जामिनेशन बोर्ड ने आज कक्षा 12 या सेकंड पीयूसी रिजल्ट 2021 जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

कर्नाटक के शिक्षा मंत्री ने जारी किया रिजल्ट

कर्नाटक के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये द्वितीय पीयू परिणामों की घोषणा की। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया

स्टूडेंट्स अपना सेकंड पीयूसी हॉल टिकट या रजिस्ट्रेशन नंबर आधिकारिक वेबसाइट pue.kar.nic.in पर देख सकते हैं। इस साल PUC परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। हॉल टिकट जारी कर दिए गए हैं और छात्र अपने हॉल टिकट नंबर का उपयोग करके अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

 इन वेबसाइट्स पर चेक करें अपना रिजल्ट

यदि छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं, तो वे examresults.net और result.nic.in प्राइवेट वेबसाइटों पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं।

ऐसे तैयार किया गया रिजल्ट

मूल्यांकन मानदंड के अनुसार, नियमित या फ्रेशर पीयूसी छात्रों को उनके कक्षा 10 माध्यमिक विद्यालय के 45% नंबर, I पीयूसी नंबर के 45% और II PUC के शैक्षणिक सत्र के 10% नंबर के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा।

नगालैंड बोर्ड ने भी जारी किया 10वीं और 12वीं का परिणाम

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एनबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। नगालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) ने हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) यानी 10वीं और हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) यानी 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं।

2,239 छात्रों ने पूरे अंक 600/600 हासिल किए

विभागीय जानकारी के अनुसार, फ्रेशर्स और रिपीटर्स के परिणाम वेबसाइट भी karresults.nic.in पर जारी किए गए हैं। कुल 6,66,497 में से मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद इस वर्ष 2,239 छात्रों ने पूरे अंक (600/600) हासिल किए हैं। जबकि 95,628 उम्मीदवारों ने डिक्सटिंक्शन प्राप्त की है।

Tags:    

Similar News