Karnataka Accident: हुबली में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौके पर मौत, 26 घायल
Karnataka Accident News : कर्नाटक के हुबली में एक भीषण सड़क हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 26 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बता दें 1 हफ्ते के भीतर दूसरा बड़ा हादसा सामने आया है।
Karnataka Road Accident : कर्नाटक के हुबली जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में कुल 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 27 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें स्थानीय प्रशासन के द्वारा नजदीकी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। बताया जा रहा कि 26 घायलों में से पांच की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है वहीं पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हाल ही में धारवाड़ में हुआ था बड़ा हादसा
हाल ही में कर्नाटक के धारवाड़ जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया था। यह ऐसा तब हुआ जब शनिवार को देर रात बारातियों से भरी एक तेज रफ्तार वाहन पेड़ से जाकर टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के कुल 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिवार के 10 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
बारात से वापस लौट रहे थे लोग
कर्नाटक के धारवाड़ जिले में यह भीषण सड़क हादसा तब हुआ जब शनिवार को देर रात 21 बारातियों से भरी एक तेज रफ्तार वाहन बारात से वापस लौट रही थी। शादी समारोह में शिरकत करने के बाद परिवार के सभी सदस्य बे कट्टी गांव लौट रहे थे मगर तभी वाहन की रफ्तार तेज हो जाने के कारण चालक से वाहन अनियंत्रित हो गया।
अनियंत्रित वाहन सड़क किनारे लगे पेड़ में जाकर टकरा गई जिसके कारण वाहन में सवार कुल 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, वहीं इस हादसे में वाहन सवार कुल 10 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं। जिन्हें केआईएमएस अस्पताल में पुलिस ने भर्ती करवाया है। इन घायलों में 3 बारातियों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
मामले पर पुलिस का बयान
इस भीषण सड़क हादसे को लेकर पुलिस की ओर से जानकारी दी गई थी यह हादसा तब हुआ जब एक बारात से वापस लौटते वक्त बारातियों की वाहन पेड़ से जाकर टकरा गई। पुलिस के मुताबिक इस भीषण सड़क हादसे में वाहन में सवार 3 बच्चों समेत कुल 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। धरवाड़ ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र के बड़ा गांव में यह हादसा रात करीब 2 बजे घटित हुआ। पुलिस ने घायलों को तत्काल केआईएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया वहीं मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुई है इस कारण से धारा 304 ए के तहत ड्राइवर के खिलाफ हम ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।