Fire in Bengaluru: बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर कंपनी में लगी भीषण आग, क्रेन लगाकर ऊपरी मंजिल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मी
Fire in Bengaluru: भारत की सिलिकॉन वैली के नाम से मशहूर बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग लग गई। ये हादसा बेंगलुरु के जक्कुर एयरोड्रोम के सामने येलहंका के पास हुआ है।
Fire in Bengaluru: भारत की सिलिकॉन वैली के नाम से मशहूर बेंगलुरु में मंगलवार (07 फरवरी) को एक सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार, ये हादसा बेंगलुरु के जक्कुर एयरोड्रोम (Jakkur Aerodrome) के सामने येलहंका के पास हुआ है। मौके पर चार फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौजूद हैं।
आग किस वजह से लगी अभी उसका पता नहीं चल पाया है। बिल्डिंग से धुआं उठते ही सबसे पहले घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम को दी गई। हादसे से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक व्यावसायिक भवन से आग उठता देखा जा सकता है। धुआं दूर तक दिखाई दे रहा है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन दस्ते ने आनन-फानन में लोगों को बाहर निकाला। फिर आग बुझाने के काम में जुट गई। अभी तक किसी के हताहत की सूचना नहीं है।
क्रेन लगाकर ऊपरी मंजिल पर पहुंचे दमकल कर्मी
वायरल वीडियो में फायर ब्रिगेड कर्मी आग बुझाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है जिस सॉफ्टवेयर कंपनी में आग लगी है उसका दफ्तर बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर स्थित था। इस कारण दमकलकर्मियों को क्रेन लगाकर आग बुझाने के प्रयास करते देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया आग इतनी भीषण थी कि ऑफिस धुआं से भर गया। आसपास लोग इकठ्ठा हो गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।