Karnataka Election 2023: CM योगी आज 'मिशन कर्नाटक' पर, करेंगे धुंआधार प्रचार...4 रैलियों से विपक्ष पर प्रहार

Karnataka election 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की भारी डिमांड है। रविवार, 30 अप्रैल को सीएम योगी की धुआंधार रैलियां होंगी। कोप्पल, रायचूर, कलबुर्गी और बीदर में जनसभाएं होंगी।;

Update:2023-04-30 04:19 IST
सीएम योगी आदित्यनाथ (Social Media)

Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी कर्नाटक में सत्ता वापसी के लिए हर बारीक बिंदुओं पर नजर लगाए है। कर्नाटक चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री मोदी के बाद बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की भारी डिमांड है। आज रविवार (30 अप्रैल) को सीएम योगी कर्नाटक में धुआंधार प्रचार करेंगे।

बीजेपी के आंतरिक सर्वे में भी ये बात सामने आई थी कि, कर्नाटक में योगी आदित्यनाथ की काफी मांग है। इसी के मद्देनजर बीजेपी ने जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट बनाई तो उसमें योगी आदित्यनाथ का नाम सबसे ऊपर है।

कर्नाटक में CM योगी की धुआंधार रैली

गौरतलब है कि, योगी आदित्यनाथ ने बुधवार से अपने कर्नाटक चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। सीएम योगी ने 26 अप्रैल को कर्नाटक में मांड्या और विजयपुरा में बीजेपी कैंडिडेट के पक्ष में चुनाव प्रचार कर उनके लिए वोट मांगे थे। चूंकि, उत्तर प्रदेश में भी निकाय चुनाव है। बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक में प्रचार के लिए समय निकाल रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को उनकी चार रैलियां इस दक्षिणी राज्य में होनी है।

30 अप्रैल को CM योगी की चार रैलियां

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 30 अप्रैल को कर्नाटक में चार रैलियां करेंगे। सीएम योगी की पहली जनसभा कोप्पल में होगी। उसके बाद रायचूर, कलबुर्गी और बीदर में होनी है। योगी आदित्यनाथ की रैलियों में अच्छी-खासी भीड़ जमा हो रही है। उसमें भी रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण भारी भीड़ जुटने की संभावना है।

CM योगी आदित्यनाथ का 30 अप्रैल को मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम :

- सुबह 8 बजे - प्रस्थान, लखनऊ एयरपोर्ट से (विशेष विमान द्वारा)
- 10:15 बजे - आगमन, जिंदल एयरपोर्ट,बेल्लारी कर्नाटक
- 10: 50 बजे- आगमन, गंगावती हेलीपैड, जनपद कोप्पल कर्नाटक
- 11 बजे से 11.30 तक - प्रधानमंत्री मोदी के 100वें मन की बात कार्यक्रम श्रवण सभा में सहभागिता (तालुका स्टेडियम, गंगावती विधानसभा, कोप्पल)

- 11:30 से 12:05 तक - जनसभा, तालुका स्टेडियम,गंगावती विधानसभा कोप्पल में बीजेपी प्रत्याशी परन्ना मुनवल्ली के लिए प्रचार।
- 12:15 बजे - प्रस्थान गंगावती हेलीपैड कोप्पल से

- 12:50 बजे - आगमन, हेलीपैड UAS कॉलेज़ ग्राउंड, जिला रायचूर (कर्नाटक)
- 01 बजे से 2 तक - जनसभा, UAS कॉलेज़ ग्राउंड, रायचूर सिटी। बीजेपी प्रत्याशी डॉ. शिवराज पाटिल के लिए प्रचार।
- 2:10 बजे - प्रस्थान, हेलीपैड रायचूर से।

- 02: 55 बजे - आगमन हेलीपैड, वाडी, चित्तपुरा, जिला कलबुर्गी।
- 03:00 बजे से 3.50 तक - जनसभा, चित्तपुरा विधानसभा, कलबुर्गी। बीजेपी प्रत्याशी मणिकांता राठौर के लिए प्रचार।
- 04 बजे - प्रस्थान वाडी हेलीपैड, चित्तपुरा कलबुर्गी से

- 04:20 बजे - आगमन, हेलीपैड SRG स्कूल ग्राउंड, अलंद, कलबुर्गी
- 04:30 से 5:15 तक - जनसभा, अलंद विधानसभा कलबुर्गी। बीजेपी प्रत्याशी सुभाष गुटेदार के लिए।
- 5.25 बजे - प्रस्थान, हेलीपैड स्कूल ग्राउंड, अलंद कलबुर्गी से

- 5.50 बजे - आगमन, बीदर एयरपोर्ट
- शाम 6 से 7 बजे तक - जनसभा, नेहरू स्टेडियम, बीदर सिटी, जिला बीदर। बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर सिंह ठाकुर के लिए प्रचार।
- शाम 07:10 बजे - आगमन, बीदर एयरपोर्ट
- 07.30 बजे - बीदर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना।

Tags:    

Similar News