Dhruv Helicopter: परीक्षण के दौरान कराई गई ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग, टला बड़ा हादसा
Dhruv Helicopter: केरल के कोच्चि में रविवार (26 मार्च) को इंडियन कोस्ट गार्ड के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर की एक टेस्ट उड़ान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी।;
Dhruv Helicopter: केरल के कोच्चि में रविवार (26 मार्च) को इंडियन कोस्ट गार्ड के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर की एक परीक्षण उड़ान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है। हेलिकॉप्टर में तीन पायलट सवार थे और उनमें से एक को मामूली चोटें आई हैं। हेलीकाप्टर करीब 25 फीट की ऊंचाई पर था जब उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। माना जा रहा है कि इमरजेंसी लैंडिंग होने से बडा़ हादसा टल गया है।
?An incident of forced landing of an ALH Dhruv Mark 3 helicopter of the Indian Coast Guard today took place in Kochi while the pilots of the force were testing the chopper. The chopper was at around 25 feet height when it had to make a forced landing. The ICG is working towards… pic.twitter.com/GCUpdKdg08
— IDU (@defencealerts) March 26, 2023
इंडियन कोस्ट गार्ड अधिकारियों के मुताबिक ध्रुव हेलीकाप्टर को टेस्ट करने के लिए उड़ान भरी गई थी। इसी दौरान ये बड़ा होने से टल गया। उन्होने बताया कि हेलीकॉप्टर को करीब 25 फीट की ऊंचाई से ही आपात लैंडिंग करनी पड़ी है। उन्होने कहा कि घटना में किसी के एक पायलट को हल्की चोटें आई हैं।
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इंडियन कोस्ट गार्ड (आईसीजी) एएलएच ध्रुव हेलीकाप्टर के संचालन को फिर से शुरू करने के लिए काम कर रहा है। मुंबई के तट पर नौसेना के एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से ध्रुव हेलीकॉप्टरों के उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई थी। रोक लगाने के बाद कहा गया था कि जब तक जांचकर्ताओं को हेलीकॉप्टर दुर्घटना की वजह का पता नहीं चलता है, तब तक ये रोक जारी रहेगी।