Coronavirus: सावधान! केरल में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में 31 हजार से अधिक नए केस

Coronavirus: देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे धीरे कम हो रहा था। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों के मामलों में कमी आ रही थी।

Newstrack :  Network
Published By :  Divyanshu Rao
Update: 2021-08-26 01:44 GMT

कोरोना वायरस की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Coronavirus: देश में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे धीरे कम हो रहा था। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों के मामलों में कमी आ रही थी। लेकिन इसके बीच ही केरल (Kerala) में कोरोना संक्रमित ने संख्या में भारी बढ़ोतरी आई है। बीते दिन केरल प्रदेश में पिछले तीन महीनों में सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए हैं।

केरल में बुधवार को 31 हजार 445 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद केरल में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,883,429 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 215 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। जिसके बाद कोरोना संक्रमण से मौत होने की संख्या बढ़कर 19 हजार 972 हो गई है।

20 मई के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के मामले बीते दिन दर्ज हुए

आपको बता दें कि केरल में इससे पहले में 30 हजार के करीब दर्ज किए गए थे। लेकिन ये मामले कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के समय सामने आए थे। केरल में 20 मई को 24 घटों में 30 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। 20 मई को केरल में 30491 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे।

कोरोना जांच करता हुए डॉक्टर (फोटो:सोशल मीडिया)

कोरोना से ठीक होने वालों का रिकवरी रेट 97.67 प्रतिशत हुआ

मिली जानकारी के मुताबित पिछले 24 घंटों में 1,65,273 नमूनों की जांच की जा चुकी है। और टीपीआर 19.03 फीसदी रहा है। वहीं अब तक 3,06,19,046 नमूनों की जांच की जा चुकी है। मंगलवार को देश में 37,593 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे। जबकि इस दिन 34,169 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के रिकॉर्ड के मुताबित देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 97.67 फीसदी तक हो गया है।

ओणम त्योहार के बाद बढ़े कोरोना के केस

वहीं केरल में 31 अगस्त को ओणम का त्योहार मनाया गया है। ओणम त्योहर के बाद ही डॉक्टरों और वैज्ञानिकों में भविष्यवाणी की थी कि कोरोना पॉजिविटी रेट में 20 प्रतिशत इजाफा हो सकता है। और कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होगी।

केरल के सरकारी आंकड़ों के मुताबित प्रदेश में 29 मई के बाद 27 जुलाई को संक्रमण के नए मामलों की संख्या में 20 हजार से ज्यादा आई थी। जबकि 22,129 नए कोरोना के मामले सामने आए थे। वहीं इसके बाद केरल में लगातार कोरोना संक्रमितों के मामलों में तेजी आ रही है। और राज्य में हर दिन कोरोना संक्रमितों के आंकडे बीस हजार के करीब ही आए हैं। मंगलवार से तीन दिन पहले केरल में 17 हजार से कम नए कोरोना संक्रमित के मामले सामने आए हैं। 

Tags:    

Similar News