11 साल से लापता युवती पड़ोस में रहने वाले प्रेमी के घर मिली, लड़के के घर वालों को भी नहीं लगी भनक

केरल में 11 साल पहले एक यवुती के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अब जाकर पता चला है कि यह युवती पड़ोस में ही अपने प्रेमी के कमरे में छुप कर रहा करती थी।;

Newstrack :  Network
Published By :  Ashiki
Update:2021-06-11 13:05 IST

कांसेप्ट इमेज (फोटो- सोशल मीडिया )

पलक्कड़ (केरल): केरल (Kerala) से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसपर यकीन करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा। केरल के एक गांव में 11 साल पहले एक यवुती के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अब जाकर लड़की अपने प्रेमी के साथ मिली है, वो भी पड़ोस में ही। युवती पड़ोस में ही अपने प्रेमी के कमरे में छुप कर रहा करती थी।

हैरानी की बात यह है कि इस बारे में दोनों के परिजनों को भनक भी नहीं लगी। जबकि लड़की का घर भी प्रेमी के घर के पास ही था और लड़के के घर वालों को भी 10 साल से इस बात की खबर नहीं हुई।

2010 में हुई थी लापता

जोड़े की यह फिल्मी कहानी 2010 में शुरू हुई थी। पुलिस ने बताया कि लड़की फरवरी, 2010 में नेमारा पुलिस थाना क्षेत्र के अयीरूर से लापता हुई थी और उस समय वह सिर्फ 18 साल की थी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच की। 11 साल पहले लापता लड़की को खूब ढूंढा लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो घरवालों ने उम्मीद छोड़ दी। पुलिस ने बताया कि लड़की का घर प्रेमी के घर के नजदीक ही था और वह इस साल मार्च तक उस लड़के के साथ ही रह रही थी। पुलिस के अनुसार कराक्टुपारम्ब गांव में एक कमरे में रह रही इस लड़की की देखभाल उसके प्रेमी ने की।

ऐसे खुला राज

11 साल बाद अब जाकर युवती का पता चला है। जानकारी के मुताबिक सजीथा अपने माता-पिता के घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर रह रही थी। यहां वह अपने प्रेमी रहमान के साथ 10 साल से रही थी। छुप-छुप कर रहने वाली इस जिंदगी से दोनों तंग आ गए थे, जिसके बाद मार्च 2021 में रहमान भी अपने घर से लापता हो गया था। उसके घरवालों ने भी गुमशुदरगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

एक दिन रहमान के भाई ने उसे सड़क पर देख लिया और वह उसे घर चलने के लिए कहने लगा, लेकिन रहमान तैयार नहीं हुआ। रहमान के भाई ने इस बात की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद रहमान को पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पुलिस स्टेशन में रहमान ने अपनी सारी कहानी बता दी। रहमान ने बताया कि वह एक किराए के घर में रह रहा है और सजीथा भी उसके साथ वहीं रह रही है। 2010 से लेकर अभी तक रहमान ने सारी बात बताई।

कमरे में किसी के आने पर गुस्सा करने लगता था रहमान

बताया जा रहा है कि 11 साल पहले सजीथा अपना घर छोड़ कर रहमान के घर आ गई थी और तभी से दोनों घरवालों को बिना बताए उसके कमरे में रह रहे थे। रहमानअक्सर अपने कमरे में ही रहता था और जब कोई उसके कमरे में जाने की कोशिश करता तो वह गुस्सा करने लगता। वह खाना भी अपने कमरे में ही खाता था। रहमान ही सजीथा को खाना पहुंचाने के साथ अन्य जरूरी चीजें लता था और बाहर से कमरे को बंद कर देता था। बहुत सालों तक दोनों की जिंदगी ऐसे ही चलती रही।

सजीथा खिड़की से करती थी आना-जाना

हैरानी की बात तो यह है कि कि रहमान के कमरे में न टॉयलेट है और न बाथरूम। ऐसी स्थिति में भी सजीथा ने 10 साल गुजार दिए और किसी को पता भी न चला। सजीदा रात को घरवालों के सो जाने के बाद खिड़की से बाहर आना-जानाकरती थी। रहमान ने बताया कि वे इस तरह रहते-रहते तंग आ गए थे इसलिए मार्च में दोनों ने घर से भागने का फैसला किया। पुलिस ने सारी जांच करने के बाद दोनों की बात सच मानते हुए उन्हें कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने रहमान और संजीथा को साथ रहने की इजाजत दे दी। 29 साल की सजीथा अब 34 साल के रहमान के साथ किराए के कमरे में रहती है।

Tags:    

Similar News