Coronavirus News: केरल में दिख रहा कोरोना का कहर, 2,676 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, 11 लोगों ने गवाई जान

Coronavirus In Kerala: आज केरल में 2,676 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। केरल में अब तक सक्रीय मरीजों की संख्या 19 हजार 416 हो गई है। वहीं, केरल में आज 11 लोग कोरोना वायरस से जिन्दगी की जंग हार गए।

Written By :  Deepak Kumar
Published By :  Network
Update:2021-12-31 20:18 IST

केरल में कोरोना।  

Coronavirus In Kerala: केरल में कोरोना ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। आज केरल में 2,676 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। केरल में अब तक सक्रीय मरीजों की संख्या 19 हजार 416 हो गई है। वहीं, केरल में आज 11 लोग कोरोना वायरस से जिन्दगी की जंग हार गए। केरल में अब तक मरने वालों की संख्या 47 हजार 794 तक पहुंच गई है। आज 2 हजार 742 मरीज कोरोना को मात देकर घर वापस लौट गए है।

वहीं, केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमिक्रॉन के मामले सामने आया है। केरल में ओमिक्रॉन के 44 मामले सामने आए हैं। वहीं, अब तक केरल में ओमिक्रॉन के 107 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक रात का कर्फ्यू लगाने की घोषणा की।

महाराष्ट्र में कोरोना का हाल

वहीं, महाराष्ट्र में आज 8 हजार 067 कोरोना मरीज मामले सामने आए है। वहीं, 1 हजार 766 मरीज ठीक हुए और 8 कोरोना मरीजों की मौतें हुई हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के 24,509 एक्टिव मामले सामने आए है। महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 65,09,096 तक पहुंच गई है। वहीं, महाराष्ट्र में नए ओमिक्रॉन वेरियंट के 4 मामले सामने आए।

देश में कोरोना का हाल

वहीं, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,764 नए मामले सामने आए है। देशभर में 7,585 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 42 लाख 66 हजार 363 हो गई है। यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार यानी 31 दिसंबर 2021 की सुबह जारी किए गए। इसके मुताबिक बीते 24 घंटों में 220 लोगों की मौत हो गई है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News