Kerala News: केरल के राज्यपाल नहीं देंगे चांसलर पद से इस्तीफा, कहा नियुक्तियों में नहीं चलेगा भाई-भतीजावाद

Kerala News: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि विश्वविद्यालय में चांसलर की नियुक्ति राष्ट्रीय सहमति के कारण होती है न कि राज्य सरकार के आदेश से।;

Report :  Jugul Kishor
Update:2022-11-21 14:28 IST

केरल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Pic: Social Media)

Kerala News: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और राज्य सरकार के बीच चल रहा विवाद कम होता नहीं दिखाई दे रहा है। एक सप्ताह पहले ही राज्य सरकार ने नियमों में संसोधन कर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को यूनीवर्सिटी के चांसलर के पद से हटा दिया था। आज सोमवार 21 नवंबर 2022 को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सरकार को दो टूक जवाब देते हुये कहा कि जब तक मैं यहा हूं चांसलर के पद से इस्तीफा नहीं दूंगा। राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय में चांसलर की नियुक्ति राष्ट्रीय सहमति के कारण होती है न कि राज्य सरकार के आदेश से।

आरिफ मोहम्मद खान ने कहा,''जब तक मैं यहां हूं गलत नहीं होने दूंगा। केवल नियुक्ति उन्ही लोगों की होगी जो योग्य होंगे और यूजीसी की सभी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। विश्वविद्यालय की नियुक्तियों में भाई भतीजावाद बिल्कुल भी नहीं चलेगा।'' राज्यपाल ने कहा कि यदि अगर सीएम पिनाराई विजयन इस बात से अनभिज्ञ हैं कि उनके कार्यालय में क्या हो रहा है, तो वह एक अयोग्य मुख्यमंत्री हैं।  

इन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से मांगा इस्तीफा

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमों के विपरीत सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के मद्देनजर राज्य के नौ विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर से 24 अक्तूबर तक इस्तीफा देने को कहा था। उन विश्वविद्यालयों में केरल विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, केरल मत्स्य और महासागर अध्ययन विश्वविद्यालय, कन्नूर विश्वविद्यालय, एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय, कालीकट विश्वविद्यालय और थुंचथ एजुथाचन मलयालम विश्वविद्यालय शामिल थे।

गौरतलब है कि बीते 11 नवंबर को केरल सरकार ने गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान राज्य के कलामंडलम डीम्ड विश्वविद्यालय के चांसलर के पद से हटा दिया था। इसके लिये केरल सरकार ने विश्वविद्यालय के नियमों में बदलाव भी किया था।  


Tags:    

Similar News