छत्तीसगढ़ः बाइक सवार को बचाने में पुल से गिरी बस, 14 की मौत

Update: 2016-05-05 04:42 GMT

रायपुरः छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बुधवार देर रात बाइक के सामने आने पर असंतुलित हुई बस सूखे नाले पर बने पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में 14 पैसेंजर्स की मौत हो गई। 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें... VIDEO: सड़क हादसे में पूर्व विधायक समेत 2 की मौत, 18 यात्री हुए घायल

कैसे हुआ हादसा?

-निजी बस झारखंड के गढ़वा जिले से रायपुर जा रही थी, बस में 63 यात्री सवार थे।

-दलधोवा घाट के पास पुल पर पहुंचते ही एक बाइक बस के सामने आ गई।

-बाइक सवार को बस के ड्राइवर ने बचाने की कोशिश की।

-इस दौरान संतुलन खोने से बस कई बार पलटी खाते हुए पुल से नीचे जा गिरी।

-कई बार बस पलटने और फिर नीचे गिरने से पैसेंजर्स गंभीर रूप से घायल हुए।

-कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

कहां-कहां भर्ती हैं घायल

-गंभीर रूप से घायलों को सरगुजा और बिलासपुर के सरकारी अस्पतालों में दाखिल कराया गया है।

-22 यात्री बलरामपुर जिला अस्पताल में दाखिल कराए गए हैं।

-12 अन्य यात्रियों को मामूली चोटें लगीं।

Tags:    

Similar News