लखनऊ: साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अब महज कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। ऐसे में बीजेपी के साथ विपक्षी दल भी तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने एक रणनीति तैयार कर ली है।
यह भी पढ़ें: UP में विपक्षी गठबंधन का खाका तैयार, SP- BSP, कांग्रेस- RLD सहित छोटे दल हिस्सेदार
दरअसल, इस बार महागठबंधन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी से निपटने के लिए बिना प्रधानमंत्री के चेहरे के लोकसभा चुनाव में उतरने का फैसला लिया है।
दो चरणों में तैयार किया गया फॉर्मूला
बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने इस बार दो चरणों में अपना फॉर्मूला तैयार किया है। ये फॉर्मूला ही उन्हें लोकसभा चुनाव जीतने और सरकार बनाने में मदद करेगा। जानकारी के अनुसार, पहले चरण में लोकसभा चुनाव में बीजेपी और पीएम मोदी को हराने की रणनीति अपनाई जाएगी। इसके लिए कांग्रेस सभी दलों के साथ गठबंधन करके ऐसा करेगी।
यह भी पढ़ें:अपना भारत/न्यूज़ट्रैक Exclusive: NDA की राह में रोड़े बिछाता रहेगा RJD
वहीं, दूसरे चरण में कांग्रेस सभी दलों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री उम्मीदवार पर फैसला लेगी। इस दौरान ये तय होगा की महागठबंधन का पीएम कौन होगा। बता दें, ये फैसला चुनाव के नतीजे आने के बाद ही लिया जाएगा।