2G: स्वामी बोले- फैसले से निराश नहीं, सरकार हाईकोर्ट में करे अपील

Update:2017-12-21 17:24 IST
2G: स्वामी बोले- फैसले से निराश नहीं, सरकार हाईकोर्ट में करे अपील

नई दिल्ली: 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर कोर्ट के फैसले ने राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया है। इस केस का श्रेय सुब्रमण्यन स्वामी को जाता है जिनकी जनहित याचिका पर ही मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा, कि वह फैसले से निराश नहीं हैं। उन्होंने कहा, सरकार को इस मामले में ऊपर की अदालत में अपील करना चाहिए।'

इस फैसले पर सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा, 'पहले मैंने 2008 में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को सेंशन ऑफ प्रिवेंशन ऐक्ट के तहत ए राजा को आरोपी बनाने के लिए पत्र लिखा था। उसके बाद मैंने निजी तौर पर तीस हजारी कोर्ट में याचिका दाखिल की। फिर जस्टिस ओपी सैनी को विशेष कोर्ट का जज बनाया गया। सीबीआई ने भी केस फाइल किया।'

जज ने खुद कहा, सीबीआई सिद्ध करना चाहती है

स्वामी ने सीबीआई की तरफ से जांच में लापरवाही बरते जाने का भी आरोप लगाया। कहा, 'सैनी ने फैसले के 18/12 पैराग्राफ में कहा है कि मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि सीबीआई के लोग क्या सिद्ध करना चाहते हैं।' उन्होंने कहा, 'जब केस रजिस्टर हुआ तब बहुत उत्साह था, लेकिन बाद में धीरे-धीरे उसे नजरअंदाज किया जाने लगा। पहले मैं केस के साथ बतौर पक्ष जुड़ा हुआ था।'

'रोहतगी को मैंने कई पत्र लिखे'

बीजेपी सांसद ने अटॉर्नी जनरल पर भी सवाल उठाए। कहा, 'हमारे अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने इस जजमेंट का स्वागत किया है। इन तीन सालों में रोहतगी को मैंने कई पत्र लिखे। पहले वह 2 जी घोटाले के आरोपियों के वकील भी थे। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने काम नहीं किया। क्योंकि, ईमानदार अधिकारियों अशोक तिवारी जैसों को प्रताड़ित किया गया। डॉ. राजेश सिंह को तीन बार प्रवर्तन निदेशालय से निकाला गया। मैंने उनका केस लड़ा और उन्हें बहाल कराया।'

अभी पूरा फैसला नहीं पढ़ा है

स्वामी ने आगे कहा, कि अभी उन्होंने पूरा फैसला नहीं पढ़ा है। बताया कि 'मुझे मीडिया के माध्यम से ही फैसले के बारे में पता चला है। मैं पूरी कॉपी पढ़ने का इंतजार कर रहा हूं, ताकि उसके बाद आगे की रणनीति तय कर सकूं।'



Tags:    

Similar News