बड़ी कामयाबी: सुरक्षाबलों ने लश्कर के टॉप कमांडर समेत 3 आतंकी को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के वानी हमा गांव में सोमवार को सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया। फिलहाल सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है।

Update:2017-07-18 03:35 IST
सर्जिकल स्ट्राइल के एक साल, भरतीय सेना — देश के रीयल हीरो को सलाम

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के वानी हमा गांव में सोमवार को सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया। फिलहाल सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है। मारे गए आतंकियों के पास से एक एके 47, एक एसएलआर और एक पिस्टल बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि मारे गए सभी आतंकियों का संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से है।

यह भी पढ़ें ... UP ATS ने मुंबई एअरपोर्ट से लश्कर के आतंकी सलीम को दबोचा, फतेहपुर का है रहने वाला

जानकारी के मुताबिक, मारे गए आतंकियों में एक आतंकी लश्कर का टॉप कमांडर जिबरान है, जबकि दो अन्य आतंकियों की पहचान शौकत लोहार और मुदासिर हजाम के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें ... जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 2 आतंकवादी ढेर

दरअसल सुरक्षाबालों को अनंतनाग में 2-3 आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट मिले थे। इस सूचना के बाद सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों द्वारा बराकपोरा इलाके को घेर लिया गया। घेराबंदी सख्त होती देख आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा भी आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की गई है। इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है।

 

Similar News