AAP की हार पर कुमार विश्वास बोले- सर्जिकल स्ट्राइक पर केजरीवाल का बयान नुकसानदेह

Update:2017-04-28 17:51 IST
AAP के हालात पर कुमार विश्वास बोले- सर्जिकल स्ट्राइक पर केजरीवाल का बयान नुकसानदेह

नई दिल्ली: हाल के दिनों में आम आदमी पार्टी (आप) को पंजाब विधानसभा चुनाव और दिल्ली के एमसीडी चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन ये हार अब पार्टी के अंदर घमासान की वजह बना हुआ है। इसी क्रम में आप के बड़े नेता और कवि कुमार विश्वास ने पार्टी की करारी शिकस्त की वजह गलत लोगों को टिकट दिए जाने को बताया।

इस दौरान कुमार विश्वास ने सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के पार्टी और केजरीवाल के फैसले को भी गलत बताया। उन्होंने कहा, पीएम के लिए ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। आप नेता कुमार विश्वास ने ये बातें एक खबरिया चैनल से बात करते हुए कही।

'आप' लोगों से कट गया

कुमार विश्वास ने कहा, कि 'पार्टी के अंदर कई गलत फैसले लिए गए थे। कई फैसले बंद कमरों में लिए गए और हार के बाद ईवीएम को निशाना बनाना गलत था। यह एक मुद्दा हो सकता है लेकिन हार का मुख्य कारण यह था कि 'आप' लोगों और अपने कार्यकर्ताओं से कट गया।'

पार्टी में बदलाव की जरूरत है

दिल्ली एमसीडी चुनावों पर कुमार विश्वास बोले, कि 'गोपाल राय को दिल्ली का इंचार्ज बनाया गया था, लेकिन उनके साथ चुनाव के मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं की गई। बस, पीएसी के दौरान कुछ निर्देश दिए गए थे।' विश्वास ने कहा कि पार्टी में बदलाव की जरूरत है, पार्टी अपनी गलती के कारण ही एमसीडी चुनाव हारी है।

ईवीएम को हार का कारण बताना गलत

विश्वास ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, कि 'यह हमारी छठी हार है, जिसका बड़ा कारण है कि हमलोग अपने ही कार्यकर्ताओं से कट गए। इस तरह ईवीएम को हार का कारण बताना गलत है। हम इसलिए हारे क्योंकि लोगों ने हमें वोट नहीं दिया। हार पर बहाने ढूंढने की बजाय हमें इस हार की समीक्षा करनी चाहिए।'

Tags:    

Similar News