फिर बढ़ा स्मृति ईरानी का कद, सौंपा गया सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का काम

Update: 2017-07-18 07:21 GMT

नई दिल्ली: एनडीए के उप राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद वेंकैया नायडू ने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। इस स्थिति में उनके ऊपर जो जिम्मेदारियां थी, वह भी किसी और के कंधे पर आ गई हैं।

मंगलवार (18 जुलाई) को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई, कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को दिया गया है। इसके अलावा शहरी विकास मंत्रालय का अतिरिक्त जिम्मा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को दिया गया है।



गौरतलब है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू को एनडीए ने उप राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस वजह से उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें, कि केंद्रीय मंत्रालय में बड़े फेरबदल के अनुमान हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हो सकता है।



Tags:    

Similar News