राजस्थान: बालेसर में एयरफोर्स का ट्रेनिंग विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

twitter-grey
Update:2017-07-06 12:56 IST
राजस्थान: बालेसर में एयरफोर्स का ट्रेनिंग विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
राजस्थान: बालेसर में एयरफोर्स का ट्रेनिंग विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
  • whatsapp icon

जयपुर: राजस्थान के बालेसर में एयरफोर्स का MIG-23 ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। ये हादसा जोधपुर के करीब बालेसर में हुआ है। सूचना है कि विमान का मलबा मिल गया है। हादसे के बाद विमान का मलबा पूरी तरह जला मिला है। हालांकि, सुखद बात ये रही कि दोनों पायलट सुरक्षित निकल आए।

बता दें, कि दो दिन पहले ही अरुणाचल प्रदेश में वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। बाढ़ राहत काम में लगे हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया है।जबकि चालक दल सदस्यों की तलाश के लिए अभियान जारी है।

बता दें, कि यह MIG-23 लड़ाकू विमान है। इसे रूस में मिकॉयन-गुरेविच डिज़ाइन ब्यूरो द्वारा तैयार किया गया है। इसकी लंबाई 17 मीटर है। इसका इस्तेमाल ट्रेनिंग से लेकर युद्ध के समय भी किया जाता है। यह मिग विमान राजस्थान में ट्रेनिंग के लिए उड़ान पर था जो जोधपुर के पास क्रैश हुआ। यह विमान सीधे जमीन से टकरा गया। हादसे के बाद विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

Tags:    

Similar News