राज्यसभा चुनाव में रावत को गुजरना पड़ सकता है कांटों भरे रास्ते से

Update: 2016-05-30 08:19 GMT

देहरादून :उत्तराखंड में प्रेसिडेंट रूल के बाद शक्ति परीक्षण में खरे उतरे सीएम हरीश रावत को राज्यसभा चुनाव में एक बार फिर कांटों भरे रास्ते से गुजरना पड़ सकता है। सरकार में शामिल पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट ने राज्यसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी उतार हरीश रावत के लिए परेशानी खड़ी कर दी है।

बीजेपी ने इस मामले में बिना देर किए पीडीपी प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया। राज्यसभा चुनाव में नामांकन की अंतिम तारीख 31 मई है। यदि कल 31 मई को पीडीपी प्रत्याशी ने नामांकन कर दिया तो चुनाव आवश्यक हो जाएगा। पीडीपी में कुल 6 विधायक शामिल हैं जिनमें तीन निर्दलीय ,एक उत्तराखंड क्रांति दल और दो बसपा के हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय कहते हैं कि पीडीपी नेताओं से लगातार बात की जा रही है ।उम्मीद है कि पीडीपी चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टमटा का समर्थन करेंगे। यदि चुनाव हुए तो बीजेपी के समर्थन से पीडीपी प्रत्याशी जीत सकता है।

Tags:    

Similar News