ATS की बड़ी कामयाबी: मुजफ्फरनगर से बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एटीएस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने कथित बांग्लादेशी आतंकी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। एटीएस के मुताबिक एडीशनल एसपी बृजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर से अब्दुल्लाह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

Update:2017-08-06 10:27 IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश पुलिस के एटीएस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने बांग्लादेशी आतंकी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। एटीएस के मुताबिक एडीशनल एसपी बृजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर से अब्दुल्लाह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक अब्दुल्लाह बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी समूह 'अंसारुल्ला बांग्ला टीम' से जुड़ा हुआ है।

फर्जी आईडी बनवाने का करता था काम-

- अब्दुल्लाह जनपद मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया है।

- यहां वह पिछले एक महीने से रह रहा था। इससे पहले वह सहारनपुर के अम्बेहटा शेख में 2011 से रह रहा था।

-टीम की पूछताछ में आतंकी ने बताया है कि वह बांग्लादेशी आतंकियों को फर्जी आईडी और पासपोर्ट मुहैया कराने का काम कर रहा था।

- साथ ही उनको भारत में रुकने में भी मदद कर रहा था।

पुलिस के मुताबिक

पुलिस ने कहा कि अब्दुल्लाह भारत में आधार कार्ड और पासपोर्ट भी बनवा रखा था। पुलिस के मुताबिक अब्दुल्लाह आतंकियों को शरण देने और उनका पहचान पत्र बनाने का काम कर रहा था।

Tags:    

Similar News