BHU मामला: क्राइम ब्रांच ने पूर्व प्रॉक्टर सहित 20 लोगों को किया तलब

Update:2017-09-29 09:00 IST
BHU मामला: क्राइम ब्रांच ने पूर्व प्रॉक्टर सहित 20 लोगों को किया तलब

लखनऊ: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) हिंसा मामले में जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने पूर्व प्रॉक्टर प्रो. ओंकारनाथ सिंह सहित 20 लोगों को तलब किया है। क्राइम ब्रांच ने इन सभी से तीन दिनों के भीतर घटना के संबंध में मौखिक या लिखित जानकारी देने को कहा है। ज्ञात हो कि बीएचयू परिसर में हालात बिगड़ने के बाद ओंकारनाथ सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

बीएचयू में छात्राओं पर लाठीचार्ज और बवाल के बाद डॉ. रोयाना सिंह को यूनिवर्सिटी का नया चीफ प्रॉक्टर बनाया गया है। रोयाना, बीएचयू के 101 साल के गौरवशाली इतिहास की पहली महिला चीफ प्रॉक्टर हैं।

ये भी पढ़ें ...नियुक्ति: प्रो. रोयाना सिंह बनीं BHU की पहली महिला चीफ प्रॉक्टर

जारी हुआ है हेल्पलाइन नंबर

हिंसा और कुप्रबंधन से जुड़े तथ्य सामने आने के बाद बीएचयू प्रबंधन ने महिला सुरक्षा के तहत एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह नंबर 8004922000 है। इसके अलावा एक मेल आईडी wgcbhu@gmail.com जारी किया गया है। बीएचयू की छात्रा या महिला यहां शिकायत कर सकती हैं। प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि इस पर 10 मिनट के भीतर विश्वविद्यालय प्रबंधन कार्यवाही करेगा।

ये भी पढ़ें ...BHU मामले पर योगी बोले- बाहरी लोगों ने फैलाई हिंसा, फेहरिस्त मेरे पास

Tags:    

Similar News