बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में 6 बजे तक 62.52 प्रतिशत मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि 6 बजे तक किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में क्रमश: 64.10 प्रतिशत, 68.20 प्रतिशत, 64.50 प्रतिशत, 58.20 प्रतिशत और 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो 2014 के आम चुनावों के मतदान 61.93 प्रतिशत से लगभग 0.59 प्रतिशत अधिक रहा ।
पटना: लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में बृहस्पतिवार को संपन्न मतदान के दौरान 6 बजे तक करीब 62.52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि 6 बजे तक किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में क्रमश: 64.10 प्रतिशत, 68.20 प्रतिशत, 64.50 प्रतिशत, 58.20 प्रतिशत और 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो 2014 के आम चुनावों के मतदान 61.93 प्रतिशत से लगभग 0.59 प्रतिशत अधिक रहा ।
यह भी पढ़ें...यादव समाज के सबसे बड़े ‘मठ’ पर बीजेपी की नजर, क्या टूटेगा सपा का तिलिस्म ?
उन्होंने बताया कि इन पांचों संसदीय क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 85 लाख 91 हजार 382 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 45 लाख 11 हजार 858 है और महिला मतदाताओं की संख्या 40 लाख 79 हजार 249 है। वहीं थर्ड जेंडर की संख्या 275 है।
श्रीनिवास ने आज के मतदान को शांतिपूर्ण बताते हुए कहा कि इन लोकसभा क्षेत्रों में सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए कुल 8644 मतदान केंद्र बनाए गए थे । मतदान के दौरान गड़बड़ी करने वाले कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया ।
यह भी पढ़ें...शिवपाल के चुनाव प्रचार पर मुलायम बोले- वो भाई हैं, हमारे लिये वोट मांग सकते हैं
उन्होंने बताया कि बांका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शंभुगंज थाना अंतर्गत रामनचुआ गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 59 में बोगस मतदान का सहारा लेने वालों द्वारा पथराव किए जाने पर वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को उन्हें नियंत्रित करने के लिए चार राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
श्रीनिवास ने बताया कि बांका लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जमुई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 232 पर असमाजिक तत्वों द्वारा बैलेट युनिट को क्षतिग्रस्त कर दिए जाने के कारण वहां 20 अप्रैल को पुनर्मतदान कराया जाएगा ।
यह भी पढ़ें...विश्व धरोहर दिवस: ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्मारकों के छायाचित्र की प्रदर्शनी
उन्होंने बताया कि भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के नौगछिया और बांका लोकसभा क्षेत्र में कुल दो मतदान केंद्रों पर विकास कार्य नहीं होने के कारण लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया ।
इन संसदीय क्षेत्रों में कुल 68 उम्मीदवारों जिनमें तीन महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं, के भाग्य का फैसला आज इवीएम में कैद हो गया । सबसे अधिक बांका में 20 और भागलपुर और कटिहार में नौ—नौ उम्मीदवार हैं ।
यह भी पढ़ें...अपनी जिंदगी में रिश्तों और प्रियजनों को देती हूं प्राथमिकता: आलिया भट्ट
भाजपा 2014 में इन सभी पांचों सीटों पर असफल रही थी। राजग में सीटों के बंटवारे के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के खाते में जाने ये सीटें गयी थी ।
जदयू के जिन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज इवीएम में कैद हो गया उनमें पूर्णिया से अपने मौजूदा सांसद संतोष कुमार कुशवाहा, भागलपुर से अजय मंडल, बांका से गिरधारी यादव, कटिहार से दुलाल चंद्र गोस्वामी और किशनगंज से महमूद अशरफ शामिल हैं।
यह भी पढ़ें...रोड शो: रवि किशन ने विपक्षियों को कहा- क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में
विपक्षी महागठबंधन में शामिल राजद के भागलपुर से वर्तमान सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल और बांका से मौजूदा सांसद जयप्रकाश नारायण यादव जबकि किशनगंज से कांग्रेस के मोहम्मद जावेद तथा पूर्णिया से उदय सिंह के भाग्य का फैसला भी आज इवीएम में कैद हो गया ।
किशनगंज में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के उम्मीदवार अख्तरूल इमान और बांका से पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत दिग्विजय सिंह की पत्नी और निर्दलीय उम्मीदवार पुतुल देवी का चुनावी भविष्य भी आज ईवीएम में कैद हो गया।
(भाषा)