बिसाहड़ा कांड: गांव में हुई पंचायत, कहा- कोर्ट का फैसला होगा सर्वमान्य

Update:2016-06-26 19:44 IST

नोएडा: बिसाहड़ा कांड को लेकर रविवार को पंचायत हुई। पंचायत में कोर्ट का फैसला मानने की बात पर सहमति बनी चाहे वो उनके हक में हो या विरोध में। पंचायत में यह फैसला भी लिया गया कि आने दिनों में महापंचायत होगी या नहीं। हालांकि इसका फैसला कोर्ट का निर्णय आने के बाद लिया जाएगा।

राज्य सरकार को बताया निकम्मा

पंचायत में शामिल लोगों ने राज्य सरकार पर निकम्मेपन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, इस सरकार से हमें कोई उम्मीद नहीं है। इससे पहले पंचायत को लेकर अफवाहों का बाजार गरम था। कयास यह भी लगाए जा रहे थे गांव के लोग जल्द ही साठा-चौरासी की पंचायत को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।

6 जुलाई को आएगा कोर्ट का फैसला

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों मथुरा फोरेंसिक लैब में गोवंश मांस की पुष्टि होने के बाद ग्रामीण लगातार मांग कर रहे थे कि अखलाक पक्ष पर गो हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जाए। हालांकि ग्रामीणों की मांग नहीं मानी गई। इस वजह से ग्रामीणों को कोर्ट के शरण में जाना पड़ा। ज्ञात हो कि इस मामले में कोर्ट 6 जुलाई को अपना फैसला सुनाएगा।

Tags:    

Similar News