मुरली मनोहर जोशी राष्ट्रपति पद की दौड़ में, PM और भागवत से की मुलाकात

Update:2016-06-14 15:00 IST

नई दिल्ली: बीजेपी के दिग्गज नेता और मार्गदर्शक मंडल के सदस्य मुरली मनोहर जोशी ने राष्ट्रपति पद के लिए अपना रास्ता बनाना शुरू कर दिया है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए जोशी ने आरएसएस और बीजेपी नेतृत्व के बीच लॉबिंग शुरू कर दी है।

पीएम से भी की थी मुलाकात

-देश में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव अगले साल होना है।

-तब मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल खत्म हो जाएगा।

-पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जोशी ने हाल में इस संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ ही दूसरे वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की थी।

संघ की भूमिका होगी अहम

-बताया जाता है कि 22 मई को जोशी और पीएम मोदी की 7 आरसीआर में मुलाकात हुई थी।

-इसमें उन्होंने अन्य कई मुद्दों के अलावा राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के मसले पर भी चर्चा की।

-राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार उतारने के मुद्दे पर संघ की भूमिका अहम होगी।

-यह काम मुख्य रूप से पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को करना है।

भागवत से जोशी की चली थी लंबी बातचीत

-सूत्रों ने बताया कि जोशी ने जून के पहले सप्ताह में नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में मोहन भागवत से लंबी बातचीत की थी।

-इसके अलावा वह 6-7 जून को मुंबई में आरएसएस के दूसरे नेताओं से भी मिले थे।

Tags:    

Similar News