विजयवर्गीय का विवादित बयान, कहा- BJP वाले उग्र हुए तो मुश्किल में पड़ जाएंगे कम्युनिस्ट

विजयवर्गीय ने कहा कि वैसे तो कम्युनिस्ट पार्टी है नहीं, जो थोड़ा बहुत केरल और पश्चिम बंगाल में है, अगर वहां भाजपा कार्यकर्ता उग्र हो गये तो कम्युनिस्ट पार्टी कहां जाएगी।;

Update:2017-03-03 18:46 IST

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि अगर बीजेपी के कार्यकर्ता हिंसा पर उतर आए, तो कम्युनिस्ट पार्टी को भारत में राजनीति करना मुश्किल हो जाएगा। विजयवर्गीय केरल में आरएसएस कार्यालय के बाहर हुए धमाके पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

विजयवर्गीय की धमकी

-विजयवर्गीय ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है, लेकिन केरल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है।

-आरएसएस कार्यालय के बाहर धमाका कार्यकर्ताओं को आतंकित करने की कोशिश है।

-उन्होंने कहा कि वैसे तो कम्युनिस्ट पार्टी है नहीं, जो थोड़ा बहुत केरल और पश्चिम बंगाल में है, अगर वहां भाजपा कार्यकर्ता उग्र हो गये तो कम्युनिस्ट पार्टी कहां जाएगी।

-बुर्के में वोट डालने के मामले में विजयवर्गीय ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से इसलिए शिकायत की क्योंकि कुछ जगहों पर देखा गया कि बुर्के में मर्द भी आ कर मतदान कर रहे थे।

-विजयवर्गीय ने ध्रुवीकरण के आरोपों को नकारते हुए कहा कि केरल में पंद्रह दिन पहले एक कार्यकर्ता की हत्या हुई थी तो क्या वह भी संघ ने करायी।

-सपा उपाध्यक्ष किरणमय नंदा की पीएम पर टिप्पणी को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि नंदा का दिमाग खराब हो गया है।

Tags:    

Similar News