मेरठ: ताजमहल को लेकर जारी विवाद में अब बीजेपी के सरधना विधायक संगीत सोम भी कूद पड़े हैं। सोम ने कहा, इतिहास को तोड़-मरोड़कर कर पेश किया गया है। बाबर, अकबर और औरंगजेब जैसे लोग देश के गद्दार थे, उन्हें इतिहास में महापुरुष बनाकर पेश किया गया है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इनका नाम इतिहास से हटेगा।'
बीजेपी विधायक ने कहा, देश के असली महापुरुषों महाराणा प्रताप, शिवाजी आदि का इतिहास अब स्कूल- काॅलेजों में बच्चों को पढ़ाया जाएगा। अयोध्या में राम मंदिर और मथुरा में भव्य कृष्ण मंदिर बनेगा। इनके निर्माण को कोई नहीं रोक सकता।' संगीत सोम ने ये बातें गढ मार्ग स्थित गांव सिसौली में पीआरडी विद्यालय में स्थापित की गई महाराजा अनंगपाल तोमर की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर कही।
ये भी पढ़ें ...सोम पर गरजे ओवैसी, बोले- क्या PM लालकिले पर तिरंगा फहराना छोड़ देंगे?
वंदे मातरम नहीं बोलने वाले को देश से निकालें
संगीत सोम ने कहा, कि 'प्रदेश में बीजेपी सरकार है। किसी पर भी कोई अत्याचार नहीं होने दिया जाएगा। अब गुुंडे जेल भेजे जा रहे हैं और जो बचे हैं वो छिप रहे हैं। प्रदेश में रामराज स्थापित होगा। यहां विकास की गंगा बहेगी। उन्होंने कहा, कि देश के गद्दार कहते हैं कि वह वंदे मातरम नहीं बोलेंगे। ऐसे लोगों को देश से बाहर कर देना चाहिए।'
ये भी पढ़ें ...SO ने छुए सरधना विधायक संगीत सोम के पैर, SSP ने मांगा स्पष्टीकरण
आजम-सिद्दीकी- ओवैसी आतंवादियों के रिश्तेदार
संगीत के निशाने पर आजम खान, सिद्दीकी और ओवैसी भी रहे। उन्होंने कहा, इन जैसे लोग आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने इन्हें आतंवादियों का रिश्तेदार तक बताया। सोम बोले, 'आजम खान ने सपा सरकार में पैसा बटोरकर रामपुर में आतंकियों को पाला। जौहर यूनिवर्सिटी में करोड़ों रुपए की बर्बादी कर सरकार का बोझ बढ़ाया है।'