गोरखपुर: सांसद और महंत आदित्यनाथ बुधवार को होली के रंग में रंगे नजर आए। इस बार उनकी जुबान से विवादित बयान नहीं निकला, बल्कि प्रेम और भाईचारे की गंगा बही। उन्होंने अपने सेवकों के साथ जमकर होली खेली। हालांकि शुरुआत में आदित्यनाथ ने रंगों से बचने की कोशिश जरूर की, लेकिन सेवकों ने उनके बच निकलने के सारे रास्ते बंद कर दिेए।
आदित्यनाथ को अपने बीच पाकर सेवकों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। हर किसी ने उन्हें जी भरकर रंग और गुलाल लगाया। इतना ही नहीं, सेवकों के बीच योगी के साथ सेल्फी लेने की होड़ भी मची। वहां मौजूद लोगों ने इन नजारे को कैमरे में कैद करने का कोई मौका नहीं चूका, क्योंकि योगी का ऐसा रूप कभी-कभी ही देखने को मिलता है। उन्होंने ने भी सेवकों की किसी बात का बुरा न मानते हुए सबका दिल रखा और जमकर रंग और गुलाल लगवाया।