वॉशिंगटनः रविवार की सुबह डीसी में टेनलेटाउन मेट्रो स्टेशन पर धमाका हुआ। धमाके के बाद स्टेशन को खाली करा दिया गया।
क्या है मामला?
-मेट्रो स्टेशन पर लोगों ने धमाके की आवाज सुनी जिससे अफरा तफरी मच गई।
-धमाके से वहां आग लग गई।
-घटना के बाद मेट्रो की रेड लाइन के कई स्टेशन बंद कर दिए गए।
-इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
डीसी फायर एंड इएमएस ने ट्वीट करके बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन फ्रेंडशिप हाइट्स और टेनलेटाउन एयू स्टेशनों के बीच अब भी धुएं की लपटें उठ रही हैं।
tweet-Track inspections underway now following earlier smoke incident, possibly the result of electrical arcing, near Friendship Heights. #wmata
— Metrorail Info (@Metrorailinfo) April 24, 2016
No injuries /transports - getting ready to hand things over to @wmata - still some smoke issues between Friendship Heights & Tenleytown/AU.
— DC Fire and EMS (@dcfireems) April 24, 2016
The root cause has not yet been determined. There were no injuries. Buses will substitute for trains until inspections are complete. #wmata
— Metrorail Info (@Metrorailinfo) April 24, 2016
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने एलबरमार्ले स्ट्रीट और विस्कोंसिन एवेन्यू के बीच के इलाके की घेराबंदी कर दी है।