जब बॉक्सर ने पूछा- राहुल भैया आप शादी कब करेंगे, मिला ये जवाब
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को ना सिर्फ मोदी सरकार की नीतियों पर हमला किया, बल्कि इस बार उन्होंने अपनी शादी और स्पोर्ट्स को लेकर भी जवाब दिया।;
नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को ना सिर्फ मोदी सरकार की नीतियों पर हमला किया, बल्कि इस बार उन्होंने अपनी शादी और स्पोर्ट्स को लेकर भी जवाब दिया। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के वार्षिक दिवस समारोह में गुरुवार को शरीक हुए राहुल गांधी से भारत के स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह ने सवाल पूछा कि राहुल भैया आप शादी कब करेंगे? इस पर राहुल ने जवाब दिया कि ये बहुत पुराना सवाल है। मैं डेस्टिनी में बिलीव करता हूं। जब होगी, तब होगी।
यह भी पढ़ें ... रंगीला का खुलासा : मुझसे कहा गया- राहुल की मिमिक्री करो, मोदी की नहीं
स्पोर्ट्स पर राहुल का जवाब
विजेंदर ने राहुल से पूछा कि राजनेता खेल पर कम क्यों ध्यान देते हैं। इस पर राहुल ने अपने जवाब में बताया कि वह आईकीडो में ब्लैक बेल्ट हैं। राहुल ने कहा कि स्पोर्ट्स का उनकी जिंदगी में अहम जगह है। उन्होंने कहा कि मैं एक्सरसाइज करता हूं, स्विमिंग करता हूं, साइकिलिंग करता हूं और दौड़ता हूं। मगर सार्वजनिक तौर पर शेयर नहीं करता।
यह भी पढ़ें ... Exclusive: दिनेश शर्मा- राहुल ने BJP के लिए हमारे वर्कर से ज्यादा काम किया
पहले शादी करेंगे या PM बनेंगे ?
इस दौरान बॉक्सर विजेंदर सिंह ने राहुल से सवाल किया कि आप पहले पीएम बनेंगे या पहले शादी करेंगे ? इस सवाल ने राहुल को चौंका दिया और उन्होंने किस्मत का हवाला देते हुए जवाब टाल दिया।
यह भी पढ़ें ... राहुल बोले- जेटली जी, आप किसी से कम नहीं लेकिन आपकी दवा में दम नहीं
राहुल का मोदी सरकार पर निशाना
-राहुल ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से सरकार ने अर्थव्यवस्था को अपंग बना दिया है।
-सरकार ने जिस तरह से जीएसटी को लागू किया है, उससे 'टैक्स आतंकवाद की सुनामी' आ चुकी है।
-राहुल ने कहा कि 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों की बरसी मनाई जाएगी।
-स्टार्ट अप इंडिया के साथ 'शट अप' इंडिया नहीं चल सकता।
-बिजनस भरोसे की मानसिकता के साथ चलता है, लेकिन इस सरकार में भरोसा मर चुका है।
-पीएम ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल अपने बहुत बड़े सीने और छोटे दिल के साथ किया है।
यह भी पढ़ें ... राहुल ने फिर ली चुटकी, बोले-मोदी जी की GST का मतलब ‘ये कमाई मुझे दे दे’
क्या कहा विजेंदर सिंह ने ?
-ओलम्पिक पदक विजेता विजेंदर सिंह ने कहा कि उनका अगला पेशेवर मुकाबला 16 दिसंबर को है।
-यह बड़ा मुकाबला है।
-एमेच्योर मुक्केबाजी में आपको कुछ तय स्तरों से गुजरना पड़ता है।
-पेशेवर मुक्केबाजी में मेरे प्रायोजक सभी बातों का ध्यान रखते हैं।
-एक मुक्केबाज के तौर पर आपको अपने विपक्षी से भी मार खानी पड़ती है।
-यह आपका काम है। मैं मॉडलिंग, एक्टिंग भी करता हूं लेकिन मैंने देखा है कि मेरे प्रशंसक मुझे रिंग में ज्यादा सम्मान देते हैं।