BSP से निकाले गए नसीमुद्दीन की माया को सियासी चुनौती, बनाया राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा

बसपा मुखिया मायावती के किचेन कैबिनेट में शुमार रहे पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पार्टी से​ निष्कासन के बाद अब मायावती को सियासी चुनौती पेश की है।

Update:2017-05-27 17:17 IST

लखनऊ: बसपा मुखिया मायावती के किचेन कैबिनेट में शुमार रहे पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पार्टी से​ निष्कासन के बाद अब उन्हें सियासी चुनौती पेश की है। इसके पहले उन्होंने मायावती से अपनी बातचीत का ब्यौरा (ऑडियो टेप) जारी किया था। जिससे मायावती की खूब भद पिटी थी। नसीमुद्दीन ने शनिवार (27 मई) को बसपा के राजनैतिक विकल्प के तौर पर 'राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा' के गठन की घोषणा की।

यह भी पढ़ें ... नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद BSP डैमेज कंट्रोल में जुटी

राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा की तरफ कहा गया है कि बहुजन विचारों को खत्म करने की साजिश चल रही है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी को मोर्चे का संयोजक बनाया गया है। पूर्व मंत्री ब्रहम स्वरूप सागर, ओपी सिंह और अच्छे लाल निषाद को सह संयोजक बने हैं।

यह भी पढ़ें ... मायावती को नसीमुद्दीन सिद्दीकी का जवाब- आपसे बड़ा ब्लैकमेलर तो मैंने हिंदुस्तान में नहीं देखा

मोर्चा के जल्द विस्तार की अपेक्षा है जल्द और पदाधिकारी बनाए जाएंगे। बहुजन की आड़ में कुछ स्वार्थी तत्व निजी स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं। राजनीतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मोर्चा के गठन का प्रस्ताव पेश किया गया।

यह भी पढ़ें ... बीएसपी ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बेटे के साथ पार्टी से निकाला, चुनाव में पैसे लेने का आरोप

बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने इसे ध्वनिमत से पारित किया। यह मोर्चा समाज को एक नया राजनीतिक विकल्प देने का काम करेगा।

Tags:    

Similar News