BSP नेता नसीमुद्दीन का विवादित बयान, कहा- भरोसेमंद नहीं मुस्लिम

Update: 2016-07-29 23:56 GMT

आगराः बीजेपी के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह के परिवार के खिलाफ अपशब्द कहने के मामले में घिरे बीएसपी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने शुक्रवार को नया विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कहा कि मुसलमानों की विश्वसनीयता कम हुई है। यहां तक कि मैं भी अपनी बेटी को सगे भाई के घर नहीं छोड़ सकता।

क्या बोले नसीमु्द्दीन?

-आगरा छावनी विधानसभा सीट के कार्यकर्ता सम्मेलन में गए थे नसीमुद्दीन सिद्दीकी।

-उन्होंने कहा कि किताब में पढ़ा है कि यहूदी जब काम पर जाते थे तो अपनी जवान बेटी मुसलमान के घर छोड़ देते थे।

-यहूदी जानते थे कि कीमती सामान की तरह उनकी बेटी की इज्जत भी मुसलमान के घर महफूज रहेगी।

-नसीमुद्दीन ने कहा कि क्या आज इस तरह का यकीन कायम रह गया है।

-यहूदी तो छोड़िए, मैं अपनी बेटी को सगे भाई के घर छोड़ने के लिए तैयार नहीं हूं।

दयाशंकर मामले में घिरे हैं नसीमुद्दीन

-मायावती के खिलाफ दयाशंकर के अपशब्द इस्तेमाल करने पर बीएसपी ने लखनऊ में धरना दिया था।

-नसीमुद्दीन के खिलाफ भी एफआईआर हुई है कि उन्होंने दयाशंकर की बेटी और बहन के लिए अपशब्द कहा।

-इस मामले में लखनऊ के हजरतगंज थाने की पुलिस जांच कर रही है।

-नसीमुद्दीन ने हालांकि 'बेटी-बहन पेश करो' को अपशब्द मानने से इनकार कर दिया था।

Tags:    

Similar News