व्यापार तनाव बढ़ने के बीच अमेरिकी डॉलर में गिरावट

Update:2018-06-26 08:47 IST

न्यूयॉर्क : अमेरिका और इसके प्रमुख व्यापारिक साझेदारों के बीच व्यापार तनाव बढ़ने के बीच अमेरिकी डॉलर में गिरावट दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में सोमवार को बीते सत्र में यूरो 1.1662 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.1703 डॉलर पर रहा। ब्रिटिश पाउंड 1.3261 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.3282 डॉलर रहा।

आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते कारोबारी सत्र में 0.7440 डॉलर के मुकाबले गिरकर 0.7404 डॉलर रहा।

डॉलर सूचकांक 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 94.265 रहा।

--आईएएनएस

Similar News