VIDEO: महोबा में ये भी देखना CM साहब श्रम विभाग में हो रही बाल मजदूरी

Update:2016-03-30 20:28 IST

महोबा: सीएम अखिलेश यादव के महोबा दौरे में आने से पहले श्रम विभाग में बाल मजदूरी को रोकने के झूठे दावों की पोल खुल गई है। श्रम विभाग के अंदर ही एक बाल मजदूर अधिकारियों और कर्मचारियों को चाय दे रहा है।

देखें वीडियो ...

सीएम के आने से पहले अधूरे कामों को निपटाने में जुटे विभाग

-सीएम अखिलेश यादव 31 मार्च को महोबा में ‘समाजवादी राहत पैकेज वितरण योजना’ के तहत गरीबों को लाभान्वित करेंगे।

-सभी विभाग सीएम के आने से पहले अधूरे कामों को पूरा करने में जुटे हैं।

-कलेक्ट्रेट में बने श्रम विभाग ऑफिस में भी जनपद के सभी श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन का काम तेजी से चल रहा है।

-लेकिन श्रम विभाग के ऑफिस में क्लास 6 में पढ़ने वाला एक स्टूडेंट चाय बेच रहा है।

-अधिकारी और कर्मचारी उस बच्चे से चाय लेकर पी रहे हैं।

श्रम विभाग महोबा में बाल मजदूर महेंद्र

क्या कहना है बाल मजदूर का

-मीडिया ने जब उस बाल मजदूर महेंद्र से पूछा तो उसने बताया कि स्कूल की छुट्टियां चल रही हैं।

-और वह यहां दो महीने तक चाय बेचेगा।

चाय निकालता महेंद्र

मीडिया के सवालों पर भड़के अधिकारी

-श्रम विभाग के अधिकारी अतुल श्रीवास्तव ने जब मीडिया के कैमरे देखे तो उल्टा बच्चे से सवाल करने लगे कि चाय किसने भेजी है।

-अतुल श्रीवास्तव मीडिया से बात करते हुए भड़क उठे और बोले बच्चे से उन्होंने चाय नहीं मंगाई थी।

-यही नहीं उन्होंने यहां तक भी कह दिया कि महोबा जनपद में एक भी बाल श्रमिक नहीं है।

Tags:    

Similar News