पीएम मोदी को पत्र लिखकर सीएम ने कहा है कि 500 और 1000 के पुराने नोट पर प्रतिबंध की वजह से प्राइवेट अस्पतालों, नर्सिंग होम और मेडिकल स्टोर में मरीजों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कई मरीजों के लिए यह स्थिति जानलेवा भी हो रही है।
आम जनता को हो रही परेशानी
पीएम मोदी को लिखे पत्र में सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि यह स्थिति 500 और 1000 रुपए के नोटों को कतिपय प्रतिबंधों के साथ अचानक अवैध घोषित करने से उत्पन्न हुई है। अत: आपसे अनुरोध है कि आप तत्काल हस्तक्षेप करके निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम और दवाई की दुकान में 500 और 1000 रुपए के नोटों की ग्राहयता कम से कम 30 नवंंबर तक बढ़ा़ने का आदेश देने का कष्ट करें। ताकि सामान्य स्थिति होने तक गरीबों और आम जनता को कम से कम चिकित्सा उपचार के लिए परेशान न होना पड़े।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पत्र...