कांग्रेसियों ने कहा- किसी कीमत पर नहीं होने देंगे BJP का सम्मेलन

Update:2016-05-27 10:36 IST

इलाहाबादः बीजेपी कार्यसमिति की 12 और 13 जून को होने वाली बैठक के विरोध में कांग्रेस के नेताओं ने डीएम ऑफिस में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसी हांथों में तख्ती लेकर बीजेपी और मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। कांग्रेसियों ने कहा कि किसी भ्‍ाी कीमत पर वह बीजेपी का सम्‍मेलन नहीं होने देंगे।

कांग्रेसियों का प्रदर्शन

उनका कहना है कि इलाहाबाद में पिछले काफी दिनों से पानी की किल्लत है और ऐसे में बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक और मोदी की रैली में पानी की बर्बादी की जाएगी। कांग्रेस नेताओं ने डीएम को ज्ञापन देकर बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक और मोदी की रैली को रोकने की मांग की है।

यह भी पढ़ें... PM का भाषण देख रहे थे BJP कार्यकर्ता, सपाइयों ने तोड़ी LED स्क्रीन

कांग्रेसी नेताओं ने क्‍या कहा

-इलाहबाद में कई ऐसे गांव और इलाके हैं जहां पर पानी की जबरदस्त किल्लत ह

-ऐसे में अगर एक भी बड़े नेता की रैली होती है तो उसके आयोजन में लाखों लीटर पानी बहा दिया जाता है।

-पिछले दिनों अखिलेश यादव के कार्यक्रम के दौरान भ्‍ाी ऐसा हुआ था।

-हसीब अहमद और श्रीश चंद्र दुबे का कहना है की बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पूरी सरकार यहां आएगी।

-ऐसे में समझा जा सकता है कि उनके स्‍वागत में कितना पानी बर्बादी होगा।

-उनका कहना है कि इस कार्यक्रम पर रोक लगाई जाए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो किसी भी कीमत पर कार्यक्रम नहीं होने देंगे।

Tags:    

Similar News