हिंदू देवताओं के PIC वाले DOOR MAT पर विवाद, ट्रेंड में #BoycottAmazon

Update:2016-06-05 16:38 IST

लखनऊ: ई-कामर्स कंपनी अमेजन हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों को लेकर एक बार फिर विवादों में है। इस बार यह विवाद अमेजन वेबसाइट पर देवी-देवताओं की तस्वीर वाले डोर मैट की बिक्री पर शुरू हुआ है। देश भर में ट्विटर पर अमेजन के इस कदम पर तीखी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

टिवटर पर ट्रेंड #BoycottAmazon

-अमेजन पर इस डोर मैट की बिक्री शुरू होते ही ट्विटर पर #BoycottAmazon ट्रेंड करने लगा है।

-शनिवार शाम से शुरू हुए इस ट्रेंड पर अब तक हजारों लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।

-ट्विटर पर लोगों ने अमेजन के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है।

-लोग भारी तादाद में अमेजन के एप को अनइंस्टाल करने के ट्वीट किए जा रहे हैं।

कुछ ऐसे व्यक्त कीं भावनाएं

-ट्विटर पर सेठ ने कहा कि हिंदू सहिष्णु समुदाय है, पर कोई तुम्हें हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की अनुमति नहीं दे सकता।

-भानु प्रताप मौर्या कहते हैं कि अमेजन का यह काम घृणित है। मैं अपने सभी आर्डर कैंसिल करने और अमेजन एप अनइंस्टाल करने जा रहा हूं।

-विराल कहते हैं कि भारतीय युवाओं को ये वेबसाइट हैक करके दुबारा ऐसा न करने का मैसेज देना चाहिए।

-डोनाल्ड वाल्स कहते हैं कि अमेजन हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें वाली डोर मैट बेचकर सांसत में है।

-रोहित शर्मा ने टिवटर पर कहा है कि सभी लोग अमेजन पर यह प्रोडक्ट बुक करें और आर्डर घर आने पर कैंसिल कर दें। फिर पता चलेगा इन सेलर को।

लेगिंग की तस्वीरों पर भी हुआ था विवाद

-इसके पहले अमेजन वेबसाइट हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाली महिलाओं की लेगिंग को लेकर विवादों में रहा है।

-इन कपड़ों पर गणेश, शिव, ब्रह्मा, हनुमान, राम, राधाकृष्ण की तस्वीरें छपी थीं।

-उस समय कई हिंदु संगठनों ने अमेजन से ऐसी लेगिंग की ​बिक्री रोकने की मांग की थी।

-अभी भी अमेजन पर बिक रहे हैं गणेश जी की तस्वीरों वाली योगा मैट।

Tags:    

Similar News