बैठक से पहले CS ने अरविंद को लिखी चिट्ठी, कहा- बस पिटाई से बचा लेना

Update:2018-02-27 14:21 IST
delhi, cm arvind kejriwal, cs anshu prakash, cabinet meeting

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट विवाद के बाद दिल्ली सरकार मंगलवार (27 फरवरी) को कैबिनेट बैठक बुलाई है। बता दें कि बीते दिनों हुए विवाद के बाद आज पहली बार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और मुख्य सचिव अंशु प्रकाश आमने-सामने होंगे।

बैठक से पहले अंशु प्रकाश ने अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने केजरीवाल से कहा है, कि वह अपने सहकर्मियों के साथ बैठक में आ रहे हैं, पर उन्हें पिटाई से बचा लेंगे।

ये भी पढ़ें ...दिल्ली: मुख्य सचिव से AAP MLA’s ने की बदसलूकी, गृहमंत्री नाराज

सीएम को चिट्ठी में ये लिखा

अंशु प्रकाश ने चिट्ठी में लिखा है, कि 'दिल्ली सरकार के अधिकारी पूरी गंभीरता से काम कर रहे हैं, ताकि सरकार की सामान्य कार्यवाही प्रभावित ना हो। बजट सत्र की तारीख तय करना और बजट पास करना किसी भी सरकार के लिए अहम होता है। मैं अपने संबंधित सहकर्मियों के साथ इस बैठक में आऊंगा। मुझे उम्मीद है कि सीएम सुनिश्चित करेंगे कि इस बैठक में अधिकारियों पर कोई शारीरिक हमला ना हो। साथ ही यह भी उम्मीद रहेगी कि बैठक में किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होगी।'

ये भी पढ़ें ...दिल्ली: CS पर हमले मामले में जारवाल के बाद अब अमानतुल्ला गिरफ्तार

बैठकों में नहीं जाने पर अड़े रहे अधिकारी

कैबिनेट बैठक संवैधानिक होने की वजह से इसमें मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारी हिस्सा लेने जा रहे हैं। इससे पहले अधिकारी इस बात पर अड़े रहे कि वे सामन्य बैठकों में नहीं जाएंगे।

मुख्य सचिव की चिठ्ठी ...

Tags:    

Similar News