पेट्रोल की कीमतों में लगी आग, newstrack ने जनवरी में ही कर दिया था आगाह

Update: 2018-09-11 09:38 GMT

लखनऊ : 24 जनवरी को हमने आपको बताया था कि ‘सरकार के खेल से लगती है पेट्रोल-डीजल में आग, 100 रुपए के लिए रहें तैयार !’ और जिस तरह से आज जब महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत 90 रुपए पार पहुंच गई है तो ऐसे में newstrack.com की खबर पर सच की मुहर लग गई है।

ये भी देखें :सरकार ने इनके कहने पर मार्केट को सौंप दिया था पेट्रोल-डीजल, क्या फिर मानेंगे बात

ये भी देखें :पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा जारी, महाराष्ट्र में दाम 90 पार

आपको बता दें, देश के जानेमाने एनर्जी एक्सपर्ट किरिट पारिख वो व्यक्ति हैं जिनके कहने पर करीब यूपीए सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने का निर्णय लिया था। उन्होंने ने कहा है कि इस समय केंद्र व राज्य सरकार लगभग 100 प्रतिशत टैक्स पेट्रोल डीजल पर वसूल रही है। केंद्र को 2-3 प्रतिशत और राज्य सरकारों को 5 प्रतिशत टैक्स कटौती करती हैं तो आम आदमी की बड़ी राहत मिल सकती है।

पढ़िए कैसे सरकार करती है तेल का खेल : सरकार के खेल से लगती है पेट्रोल-डीजल में आग, 100 रुपए के लिए रहें तैयार !

Similar News