डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी को किया फोन, विधानसभा चुनावों में जीत पर दी बधाई

Update: 2017-03-27 21:42 GMT

नई दिल्ली: यूपी और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत सहित अन्य राज्यों में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को फोन कर बधाई दी। यह सूचना वाइट हाउस द्वारा दी गई है। प्रेस सेक्रटरी शॉन स्पाइसर ने मीडिया को बताया कि ट्रंप ने मोदी को चुनावों में मिली हालिया सफलता के लिए बधाई दी।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में देश के पांच राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बेहतर प्रदर्शन किया था। इनमें दो राज्यों में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई, जबकि असम और मणिपुर में दूसरी पार्टियों के समर्थन से सरकार बनाई है।

-बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद संभालने के चार दिन बाद ही डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ फोन पर बातचीत की थी।

-इस बातचीत में उन्होंने भारत को अमेरिका का सच्चा दोस्त और सहयोगी बताया था।

-पिछली बातचीत में दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने आतंकवाद सहित अन्य वैश्विक मुद्दों पर साथ खड़ा होने का संकल्प लिया था।

-साथ ही इन्होंने दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध को मजबूत करने का संकल्प लिया।

Tags:    

Similar News