कानपुर रेल हादसा: झांसी डिवीजन के DRM का ट्रांसफर, 5 इंजीनियर सस्पेंड

Update:2016-11-22 19:50 IST

नई दिल्ली: इंदौर-पटना एक्सप्रेस के भीषण दुर्घटना में प्राथमिक तौर पर दोषी पाए जाने वाले रेलवे के सीनियर डीएमई कैरेज एंड वैगन, दो सीनियर सेक्शन इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है। भारतीय रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि इस ट्रेन हादसे में झांसी डिवीजन डीआरम संतोष अग्रवाल का ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा 5 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया गया है।

गौरतलब है कि रविवार तड़के इंदौर-पटना एक्सप्रेस के कानपुर देहात के पास 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में अब तक 149 लोगों की मौत हो चुकी है, 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे रेलमंत्री सुरेश प्रभु और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने इसके जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद रेलवे ने तत्काल कमिटी गठित दोषियों पर ठोस कार्रवाई करने का भरोसा दिया था।

Tags:    

Similar News