अलग अलग हादसों में 8 छात्रों की नदी में डूब कर मौत, बचाने के प्रयास में गईं कई जानें

लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के मिदनियां गांव में उल्ल नदी में नहाने गए पांच बच्चे डूब गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बचाव अभियान चलाया और पांचों बच्चों के शव बाहर निकाले। गांव में एक साथ पांच बच्चों की मौत से कोहराम मच गया है।;

Update:2017-05-25 01:26 IST

लखीमपुर खीरी/कानपुर: प्रदेश में बुधवार को दो अलग अलग हादसों में 8 लोगों की डूब कर मौत हो गई। लखीमपुर खीरी में उल्ल नदी में डूब कर 5 बच्चों की मौत हो गई, तो कानपुर में गंगा में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से जान चली गई।

5 बच्चे डूबे

लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के मिदनियां गांव में उल्ल नदी में नहाने गए पांच बच्चे डूब गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बचाव अभियान चलाया और पांचों बच्चों के शव बाहर निकाले। गांव में एक साथ पांच बच्चों की मौत से कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें...लखनऊ: नदी में नहाने गए तीन दोस्त डूबे, दो को बचाया गया, एक की मौत

जानकारी के मुताबिक स्कूलों में छुट्टियां होने के कारण मोहल्ला गोकुलपुरी के पांच बच्चे दोस्त प्रियांश, हिमांशु, अभिषेक, निशांत और अंकित वर्मा उल्ल नदी में नहाने गये थे। लेकिन गहरे पानी में चले जाने से एक बच्चा पानी में डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। सभी बच्चों की मौत हो गई।

पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से सभी बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक पांचों दोस्तों की मौत हो चुकी थी।

लखीमपुर एसडीएम आलोक वर्मा ने बताया कि 5 बच्चों के डूबकर मरने की पुष्टि हो गई है। सभी की उम्र 12 से 14 के बीच है।

यह भी पढ़ें...सीतापुर: शारदा नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत, नदी में नहा रहे थे बच्चे

गंगा में डूबे 3 युवक

एक अन्य घटना में कानपुर में गंगा बैराज में दो दोस्तों की डूबने और एक व्यक्ति की उन्हें बचाने के दौरान डूबने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, पीपीएन कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र शिवम सिंह (20) अपने दोस्त अनूप यादव (21) के साथ कोहना थाना क्षेत्र स्थित गंगा बैराज में नहाने गये थे। इस बीच गहरे पानी में जाने से दोनों डूबने लगे। दो युवकों को डूबता देख वहां नहा रहे विशाल, मोहसिन, हर्ष और सचिन भी एक-एक कर उन्हें बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गए, लेकिन वे भी डूबने लगे।

चीख पुकार सुन कर नदी किनारे बैठे गोताखोरों ने हर्ष, सचिन और मोहसिन को तो बचा लिया, लेकिन शिवम और अनूप के साथ विशाल की डूबने से मौत हो गई।

Tags:    

Similar News