नई दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं। 19 मई को वोटों की गिनती होगी। इससे पहले एग्जिट पोल सामने आए हैं।
असम में खिलेगा कमल
एबीपी न्यूज और नीलसन के एग्जिट पोल के मुताबिक, असम में बीजेपी 81 सीटों के साथ सरकार बना सकती है। कांग्रेस को 33 सीटें मिलेंगी। एआईयूडीएफ को 10 सीटें मिलती हुई दिखाई गई हैं। अन्य को दो सीटें मिलेंगी।
इंडिया टुडे एक्सिस का सर्वे-
बीजेपी को 79-93 सीटें, 48 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।
कांग्रेस को 26-33 सीटें, 31 फीसदी वोट मिल सकता है।
यूडीएफ को 6-10 सीटें, 09 फीसदी वोट मिलने की संभावना।
अन्य को 1-4 सीटें, करीब 14 फीसदी वोट मिलने का अनुमान।
असम विधानसभा में 126 सीटें।
यह भी पढ़ें... SP सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव बोले- अच्छा हुआ मैं प्रधानमंत्री नहीं बना
पश्चिम बंगाल में फिर चलेगा ममता बनर्जी का जादू, कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन फेल
इंडिया टुडे एक्सिस का सर्वे
-टीएमसी- 233-253
-लेफ्ट+ कांग्रेस -38-51
-बीजेपी- 1-5
-अन्य - 2-5
एबीपी न्यूज-नीलसन
-टीएमसी- 163
-लेफ्ट+कांग्रेस- 126
-बीजपी-1
अन्य- 4
यह भी पढ़ें... VIDEO VIRAL: केजरीवाल ने गाया गाना, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा शेयर
बंगाल में लेफ्ट और कांग्रेस का गठजोड़ कामयाब होता नहीं दिख रहा है। बीजेपी का खाता खुलता दिख रहा है। लेकिन यहां उसे वैसा नतीजा नहीं मिलता दिख रहा है, जैसी उसे उम्मीद थी।
तमिलनाडु में डीएमके की वापसी, विधानसभा में 232 सीटें
एग्जिट पोल के मुताबिक तमिलनाडु में जयललिता को झटका लगता दिख रहा है। डीएमके और कांग्रेस वापसी कर सकता है।
एबीपी न्यूज नीलसन
एआईडीएमके- 89-101
डीएमके+ कांग्रेस- 114-118
बीजेपी- 0-1
अन्य- 17-25
इंडिया टुडे एक्सिस का सर्वे
डीएमके को 124-140 सीटें, 39 फीसदी वोट
एआईडीएमके 89-101 सीटें, 37 फीसदी वोट
बीजेपी 0-3 सीटें, 3 फीसदी वोट
अन्य 4-8 सीटें, 21 फीसदी वोट
यह भी पढ़ें... मोदी की मां ने देखा दिल्ली में PM का आवास, 5 दिन बाद लौटीं गुजरात
पुडुचेरी में भी जयललिता को झटका:
-पुडुचेरी में भी जयललिता को झटका लगता दिख रहा है। यहां एडीएमके को 1 से चार सीटें मिलने की संभावना है।
इंडिया टुडे एक्सिस का सर्वे
-एआईएनआरसी को 8 से 12 सीटें मिलने का अनुमान।
-एडीएमके को 1 से 4 सीटें मिलने के आसार।
-डीएमके की अगुवाई वाले गठबंधन को 15 से 21 सीटें मिल सकती हैं।
अन्य को 2 सीटें मिल सकती हैं।
केरल: 140 सीटें
इंडिया टुडे एक्सिस का सर्वे
यूडीएफ को 38 से 48 सीटें मिलने का अनुमान
एलडीएफ को 88 से 101 सीटें मिलने का अनुमान
बीजेपी + को 0 से 3 सीटें मिलने का अनुमान
अन्य 1 से 4 सीटें मिलने का अनुमान
इन राज्यों में हुआ है चुनाव
पश्चिम बंगाल,केरल,तमिलनाडु,असम और पुड्डुचेरी में विधानसभा चुनाव हुए हैं। सभी राज्यों के चुनाव नतीजे 19 मई को आएंगे ।
अभी असम,केरल ओर पुड्उुचेरी में कांग्रेस की सरकार है जबकि तमिलनाडु में जयललिता की पार्टी एडीएमके का कब्जा हे जबकि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी सीएम हैं
और भी अपडेट्स जल्द...