लखनऊ: पीएम मोदी पर किसान विरोधी आरोप लगाते हुए किसान नेताओं ने उनके नोएडा दौरे के दौरान काले झंडे दिखाने का ऐलान किया है। बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी को नोएडा का दौरा करना है। वे यहां एक समारोह में ई-रिक्शा भी बांटेंगे।
पीएम किस मुंह से आ रहे हैं नोएडा?
-किसान नेता धीरेंद्र सिंह ने कहा, कि नोएडा ही वह जगह है जहां सबसे पहले मोदी सरकार की ओर से लाए जा रहे भूमि अधिग्रहण कानून 2013 अध्यादेश का विरोध हुआ था।
-यहीं भट्टा-परसौल में हक मांगने पर किसानों के ऊपर गोलियां चलीं थीं।
-धीरेंद्र सिंह ने मोदी के चुनावी घोषणा-पत्र पर भी सवाल उठाए।
-साथ ही पूछा-कि फसल उत्पादन लागत से दुगना मूल्य दिलवाने का वादा अब तक पूरा क्यों नहीं हुआ है।
-ऐसे में पीएम किस मुंह से नोएडा आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें ...CM फिर नहीं जाएंगे नोएडा, गर्वनर-कैबिनेट मंत्री करेंगे PM का स्वागत
ई-रिक्शा बांटने की जगह किसानों की आत्महत्या रोकें
-धीरेंद्र सिंह ने कहा कि ई-रिक्शा बांटना सही है।
-लेकिन बेहतर होता कि पीएम मोदी महाराष्ट्र में पानी संकट से जूझ रहे किसानों की सुध लेते।
-निरंतर हो रही किसान आत्महत्याओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाते।
किसान विरोधी हैं पीएम
धीरेंद्र सिंह ने कहा, इन्हीं वजहों से 5 अप्रैल को किसान विरोधी सोच रखने वाले मोदी के नोएडा आगमन पर पुरजोर विरोध किया जाएगा। जिले की सीमा में घुसते ही, किसान जगह-जगह उन्हें काले झंडे दिखाकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
पीएम बांटेंगे ई-रिक्शा
-5 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी नोएडा में एक हजार लोगों को ई-रिक्शा बांटेंगे।
-पीएम की ओर से बांटे जाने वाले कुल 5100 ई-रिक्शा में नोएडा के हिस्से केवल एक हजार ही आया है।
-जबकि बाकी 4100 ई-रिक्शा एनसीआर के दूसरे जिलों में बांटे जाएंगे।
-इनमें गाजियाबाद, साहिबाबाद, गुड़गांव और दिल्ली शामिल हैं।