श्रीनगर: श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक शिविर पर हमले की घटना में दो आतंकवादी ढेर हो गए, जबकि चार जवान घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादी बीएसएफ की 182वीं बटालियन के शिविर में घुसने में कामयाब रहे और तड़के 4.30 बजे आत्मघाती हमला किया।
यह भी पढ़ें: बारामुला में 2 आतंकी ढेर, सेना का दावा- 70 आतंकी कर सकते है घुसपैठ
आतंकवादियों के खात्मे के लिए सुरक्षा अभियान शुरू किया गया, जिसमें सेना के पैरा कमांडोज, बीएसएफ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बस (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।
प्रशासन ने अब यात्रियों को हवाईअड्डे पर जाने की अनुमति दे दी है। अभी तक हालांकि, किसी भी उड़ान सेवा ने न ही उड़ान भरी है और न ही कोई विमान हवाईअड्डे पर उतरा है।
यह भी पढ़ें: आर्मी की जम्मू-कश्मीर लाइट इनफैंट्री बटालियन में 226 कश्मीरी युवकों की भर्ती
बीएसएफ के चार घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया है।
क्षेत्र में यातायात पर रोक लगा दी गई है। सुरक्षाबलों का कहना है कि उन्होंने बचकर भाग निकलने के सभी संभावित मार्गो को सील कर दिया है।
यह भी पढ़ें: आतंकवादियों की घुसपैठ की साजिश नाकाम, 1 आतंकवादी ढेर
आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएमध) ने इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के लिए मंगलवार को उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई है।
-आईएएनएस