दूसरा टेस्टः विंडीज पहली पारी में 196 पर ढेर, भारत 1/126 पर मजबूत

Update:2016-07-31 04:39 IST

किंगस्टनः वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में एक विकेट पर 126 रन बना लिए। इससे पहले विंडीज की टीम अपनी पहली पारी में 196 रन पर ढेर हो गई। लोकेश राहुल (75) और चेतेश्वर पुजारा (18) नॉटआउट हैं।

मैच में क्या हुआ?

-वेस्टइंडीज के कैप्टन जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।

-अश्विन (52/5) की बेहतरीन गेंदबाजी से मेजबान टीम पहली पारी में 196 रन पर ढेर हो गई।

-ब्लैकवुड (62) के अलावा कोई बैट्समैन टीम इंडिया के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका।

-विंडीज के सिर्फ 3 बैट्समैन 20 से ज्यादा रन बना सके। सैम्युअल्स (37) और कमिंस (24 नाबाद) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।

-भारत की ओर से अश्विन (52/5) के अलावा मो. शमी (23/2) और ईशांत शर्मा (53/2) ने अच्छी गेंदबाजी की।

टीम इंडिया की ईनिंग

-पहले दिन भारत का एक विकेट गिरा। शिखर धवन 27 रन बनाकर चेस की बॉल पर आउट हो गए।

-ओपनर के तौर पर उतरे लोकेश राहुल पहले दिन 75 रन पर नॉटआउट बने हुए हैं।

33 साल बाद खराब शुरुआत

-वेस्टइंडीज ने इस मैच में भारत के खिलाफ 33 साल बाद सबसे खराब शुरुआत की।

-इस मैच में उसके शुरुआती तीन विकेट 7 रन पर ही गिर गए थे।

-इससे पहले 1983 में पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में इंडीज ने 1 रन पर तीन विकेट खोए थे।

Tags:    

Similar News